''सबको शांत करा रहा था, पुलिस-MCD के साथ अभद्रता नहीं हुई'': शाहीन बाग मामले में AAP विधायक अमानतुल्‍लाह खान

अमानतुल्‍लाह खान ने कहा, 'हमने पहले ही सारा अतिक्रमण हटवा दिया था. एमसीडी को कुछ मिला नहीं अब वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.' 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमणरोधी कार्रवाई मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ((SDMC)) की ओर से दी गई शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. अमानतुल्‍लाह और उनके समर्थकों के खिलाफ लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने, मारपीट, सरकारी सेवक को अपनी जिम्मेदारी निभाने से रोकने जैसे आरोपों के तहत धारा 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर, NDTV के साथ बातचीत में अमानतुल्‍लाह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. AAP विधायक ने कहा, 'कल मैंने कोई बयान नहीं दिया था. मैं तो सबको शांत करा रहा था. कल शाहीनबाग में सब कुछ शांतिपूर्वक रहा.  न पुलिस के साथ और न ही एमसीडी के साथ कोई अभद्रता हुई. हमने पहले ही सारा अतिक्रमण हटवा दिया था. एमसीडी को कुछ मिला नहीं अब वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.' 

अमानतुल्‍लाह ने कहा, 'आज न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गए. वहां भी कल मैंने जाकर रेहड़ी-पटरी वालों को हटवा दिया था.आज इन्होंने एक बड़ा पेड़ तोड़ दिया. ये ग़ैरक़ानूनी है और मैं एमसीडी के ख़िलाफ़ पेड़ तोड़ने की शिकायत दर्ज़ कराऊंगा. मैं पर्यावरण मंत्रालय को भी पत्र लिख रहा हूं ' उन्‍होंने कहा कि ये पीडब्लूडी की सड़क है, जहां एमसीडी अतिक्रमण नहीं हटा सकी. 

गौरतलब है कि दक्षिणी नगर निगम के अधिकारी बुलडोज़र लेकर सोमवार को उस जगह अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, जहां नागरिकता कानून के विरोध में 2019 में धरना-प्रदर्शन हुआ था. हालांकि, बिना अवैध ढांचा गिराए बुलडोजर वापस चला गया था. जानकारी के अनुसार, आप विधायक की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में इस कार्रवाई  का विरोध किया था और बुलडोजर के आगे सड़क पर बैठ गए थे. 

- ये भी पढ़ें -

* "अगर बालासाहेब होते, तो..." : महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे पर बरसे नवनीत और रवि राणा
* "उनमें अहंकार नहीं..." : नवजोत सिद्धू ने की पंजाब के CM भगवंत मान की तारीफ
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Featured Video Of The Day
Fake Beauty Products बेचने वाली Influencer Sandeepa Virk Money Laundering केस में गिरफ्तार|ED| Hyboo
Topics mentioned in this article