"लोगों की आस्था जुड़ी है": दिल्ली के भजनपुरा में धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर AAP की LG से अपील

आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर लिखा, "LG साहब: मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है. मेरा आपसे पुनः निवेदन है कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए, इन से लोगों की आस्था जुड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आप नेता आतिशी मार्लेना (फाइल फोटो)

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच एक मंदिर और दरगाह को तोड़ा गया है. इसके लिए बडी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. जानकारी के मुताबिक जिस जगह से मंदिर और दरगाह को तोड़ा गया है, वहां से सहरानपुर हाईवे निकल रहा है. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल कायम है. मंदिर गिराने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वमी ने खुद पूजा अर्चना और आरती की. इसके बाद मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया. तब जाकर मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई हुई.

भजनपुरा में हुई इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एलजी वी के सक्सेना से धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की अपील की है. आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर लिखा, "LG साहब: मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है. मेरा आपसे पुनः निवेदन है कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए, इन से लोगों की आस्था जुड़ी है.

Advertisement

इस ट्वीट के साथ आतिशी मार्लेना ने वो लेटर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एलजी से आग्रह किया है कि वो दिल्ली में धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश वापस लें. ताकि इससे लोगों की भावनाएं आहत न हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें :समान नागरिक संहिता पर राजनीति करने वाली पार्टियां महिला सशक्तीकरण नहीं चाहतीं : CM प्रमोद सावंत

Advertisement

ये भी पढ़ें : अमित शाह से मिला टिपरा मोथा का प्रतिनिधिमंडल, ‘ग्रेटर टिपरालैंड' के मुद्दे पर की चर्चा

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय