Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने सेल तिहाड़ जेल में बन्द काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कारोबारियों से रंगदारी मांगने में शामिल थे. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, पकड़े गए शूटरों में 23 साल का सुनील कुमार मेघवाल राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. 25 साल का दीपक कश्यप गुरुग्राम का रहने वाला है जबकि 26 साल का दीपक झरोंदा कला दिल्ली का रहने वाला है. इसी तरह 22 साल का कृष्ण गोपाल दिल्ली के ही बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है और 22 साल का चंद्रभान नायक राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. सभी आरोपियों ने इसी साल 30 मार्च को दिल्ली के मोहन गार्डन में रहने वाले एक रियल स्टेट कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के लिए पहले उसे हाथ से लिखी एक पर्ची दी और फिर उसके दोनों पैरों में गोली मार दी जिससे वो अपंग हो गया और अभी भी अस्पताल में भर्ती है.
सभी आरोपियों को 3 अप्रैल को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया ,इनके पास से 2 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं. जेल में बंद गैंगस्टरों के शूटर हरियाणा और राजस्थान में हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि के मामलों में शामिल रहे हैं. पूछताछ में शूटरों ने बताया कि काला जठेड़ी-लारेंस विश्नोई के कहने पर ही उन्होंने रंगदारी मांगी थी.
- ये भी पढ़ें -
* Odisha: विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे, अभी नेपाल में भारतीय राजदूत
* "कैग ने ‘‘नमामि गंगे'' के लिए दिए गए फंड का उपयोग नहीं करने पर बिहार सरकार की आलोचना की
* "राज्यसभा में BJP ने लगाई सेंचुरी, जानें, अब संसद के उच्च सदन में किस पार्टी के हैं कितने सदस्य
करौली में हिंसा के दौरान एक पुलिस कर्मी ने आग से घिरी मां और उसके बच्चे को बचाया