आम आदमी पार्टी के साथ '40 दिन का गठबंधन' सबसे बड़ी भूल थी: संदीप दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि संदीप दीक्षित के चुनाव का खर्च भारतीय जनता पार्टी उठा रही है. आतिशी के इस बयान पर संदीप दीक्षित ने उनसे जवाब भी मांगा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
संदीप दीक्षित ने दिल्ली की सीएम आतिशी से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को ये कहते 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि वह उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी की थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी खींचतान के बीच संदीप दीक्षित ने एक बड़ा बयान दिया है. संदीप दीक्षित दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक हैं और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के अल्टीमेटम के बाद कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ 40 दिनों का गठबंधन पार्टी की सबसे बड़ी भूल थी.  उन्होंने कहा कि मैं तब भी कहता था और मैं अब भी कहता हूं. 

उन्होंने आम आदमी पार्टी से सवाल पूछा कि वो बताएं कि आखिर भाजपा मेरे चुनाव पर कितना खर्च कर रही है. मैं 27 दिसंबर को प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी से सिलसिलेवार तरीके से उनके आरोपों पर सवाल पूछूंगा. केजरीवाल ने 10 साल में सिर्फ आरोप लगाए.दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की गई, तब हम संशय में थे. मुद्दा यह नहीं है कि कौन सी पार्टी क्या वादा कर रही है क्योंकि चुनाव के दौरान पार्टी वादा करती है. कांग्रेस की सरकारों ने भी इसी तरह की राशि की पेशकश की है और हम दिल्ली की जनता से कहेंगे कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो इसी तरह के लाभों की घोषणा करेंगे. मुद्दा वादों का नहीं है बल्कि इस बारे में है कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने कैसे यह कहना शुरू कर दिया कि वे महिला सम्मान योजना के तहत राशि बढ़ा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हीं की सरकार से विज्ञापन जारी किया जाता है कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं. ऐसी कोई स्कीम नहीं है, ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. विभाग ने लोगों को चेताया कि अगर फॉर्म भरते हैं तो धोखाधड़ी हो सकती है. मैंने एलजी से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.


दिल्ली की सीएम आतिशी ने क्या कुछ कहा था

सीएम आतिशी ने गुरुवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम कांग्रेस को अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रहे हैं. अगर दिए गए समय के अंदर इन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर करने के लिए अन्य दलों से बात करेगी. सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी से साठगांठ करती दिख रही है. सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा था कि अगर ऐसा नहीं है और अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को नहीं जीताना चाहती है तो वो अजय माकन और यूथ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती तो हम अब कांग्रेस पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन में नहीं रखना चाहते. 

Advertisement

अजय माकन ने केजरीवाल को कहा था एंटी नेशनल

सीएम आतिशी ने कहा था कि बीते दिनों अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा था. हम ये कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस हमारे साथ इंडिया गठबंधन में है, और गठबंधन में रहते हुए भी वो ऐसी बातें कर रही है. जबकि बीजेपी हमारे साथ ना होते हुए भी उन्होंने कभी केजरीवाल को एंटी नेशनल नहीं कहा. लेकिन गठबंधन में साथ होने के बाद भी कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Liquor Scam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की 7 जगहों पर छापेमारी
Topics mentioned in this article