"एक ही होटल में 2 अलग-अलग यौन उत्पीड़न के मामले संयोग नहीं हो सकते": DWC प्रमुख

आयोग ने होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. साथ ही यह भी पूछा कि क्या होटल के प्रबंधक/मालिक को गिरफ्तार किया गया या नहीं और होटल के साथ किसी एग्रीगेटर के जुड़ाव का विवरण मांगा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आयोग ने होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को दिल्ली के एक ही होटल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की दो अलग-अलग घटनाओं पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकाी मांगी है. विज्ञप्ति के मुताबिक, आयोग को हाल ही में दिल्ली के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले की जानकारी मिली थी.

आयोग ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि दो अलग-अलग घटनाओं में दो शख्स ने दिल्ली के एक होटल में 15 साल की दो लड़कियों का कथित तौर पर कई बार यौन उत्पीड़न किया.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ''हमें होटल में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामले की जानकारी मिली है. ये महज संयोग नहीं हो सकता, होटल के मालिक/प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पहले भी दिल्ली में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं. हम जांच कर रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने होटलों में नाबालिगों की बुकिंग/रहने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में क्या गाइडलाइन जारी किए हैं.'

बता दें कि इन दोनों मामलों में जगतपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें होटल में आरोपी व्यक्तियों द्वारा कई नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. इस संबंध में डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

आयोग ने होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. साथ ही यह भी पूछा कि क्या होटल के प्रबंधक/मालिक को गिरफ्तार किया गया या नहीं और होटल के साथ किसी एग्रीगेटर के जुड़ाव का विवरण मांगा गया है.

डीसीडब्ल्यू ने उन एफआईआर का विवरण भी मांगा है, जिनमें होटलों में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया है और मामलों की वर्तमान स्थिति क्या है और क्या दिल्ली पुलिस से उन होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, जहां नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- नूंह : हिंदू संगठनों ने सोमवार को शोभायात्रा निकालने का किया आह्वान, इंटरनेट सेवा निलंबित
-- VIDEO: राहुल गांधी से मिलने श्रीनगर पहुंचीं सोनिया गांधी, निगीन झील में की बोटिंग

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: ट्रंप ईरान पर हमला करने वाले हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article