पश्चिम दिल्ली के अस्पताल में आग, 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया

जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि आग भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और फिर लपटें भूमिगत तल तक पहुंच गईं, जहां कुछ फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के एक अस्पताल में लगी आग

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि वैशाली कॉलोनी के नेस्ट न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी.

दमकल विभाग के मुताबिक, अधिकारियों को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आग लगने के समय अस्पताल की पहली मंजिल पर 20 नवजात थे और उन्हें फौरन अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया.

हर्षवर्धन के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि आग भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और फिर लपटें भूमिगत तल तक पहुंच गईं, जहां कुछ फर्नीचर जलकर खाक हो गया. हर्षवर्धन ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases