Weather Update: दिल्ली-NCR को तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने बारिश को लेकर दी गुडन्यूज

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR इस समय भीषण गर्मी के जद में है. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर में जल्द मौसम का मिजाज बदलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज धूप लोगों की कड़ी परीक्षा ले रहा है. लेकिन तपती गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की बात सामने आई है.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अगले एक सप्ताह (14 से 20 मई) के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि दिल्ली में मौसम का मिजाज जल्द बदलेगा. IMD द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि 14 मई को दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान 23 तो अधिकतम 40 डिग्री रह सकता है. लेकिन 20 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान घटकर 38 डिग्री तक जा सकता है.

दिल्ली में कब कितना जा सकता है तापमान

15 को न्यूनतम तापमान 24 तो अधिकतम 42 डिग्री रह सकता है. 16 मई को भी कमोवेश ऐसी ही हालत रहेगी. लेकिन 16 मई को दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश के आसार है. इसके बाद तपती गर्मी में राहत आएगी. फिर 17 मई से तापमान कम होना शुरू होगा. 20 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. 

शाम में गरज के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शाम-रात तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 

15,16, 17 मई को दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 15, 16, 17 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम और रात को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सुबह के समय सतही हवा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.  ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक रहा तो कल से दिल्ली में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं - एक मई की रात अंधड़-बारिश से दिल्लीवालों पर क्या बीती? देखें तस्वीरें और वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline