राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुड़ने और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नवंबर में ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकाली थी. यह यात्रा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तर्ज पर आयोजित की गई थी और सात दिसंबर को समाप्त हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 जनवरी को सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा होता है, गांधी वहां पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं.

निजामुद्दीन ने कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को शाम 5:30 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे.''यह दिल्ली में इस विधानसभा चुनाव में गांधी की पहली रैली होगी.

निजामुद्दीन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी वर्गों के लोगों के साथ गांधी के निरंतर संपर्क और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव की महीने भर की बेहद सफल ‘दिल्ली न्याय यात्रा' के बाद कांग्रेस दिल्ली में मजबूत स्थिति में है, जिसमें दिल्ली के लाखों निवासियों ने भागीदारी की और दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया.

उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान, गांधी ने सभी वर्गों के लोगों से बातचीत की थी, जिससे उन्हें आम लोगों के दैनिक जीवन के संघर्षों, कष्टों और परेशानियों के बारे में गहरी जानकारी मिली थी.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से जुड़ने और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नवंबर में ‘दिल्ली न्याय यात्रा' निकाली थी. यह यात्रा राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तर्ज पर आयोजित की गई थी और सात दिसंबर को समाप्त हुई.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा. मतगणना आठ फरवरी को होगी. 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC चुनाव को लेकर BJP की रणनीति क्या? | BMC Elections | Amit Shah | NDTV India