शीशमहल बनवाया, लग्जरी कारों में घूमे: प्रशांत भूषण ने AAP की हार के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह AAP के अंत की शुरुआत : प्रशांत भूषण
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए  अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार माना है. प्रशांत भूषण ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, दिल्ली में AAP की हार के लिए केजरीवाल काफी हद तक जिम्मेदार हैं. वैकल्पिक राजनीति के लिए बनी एक पार्टी जिसे पारदर्शी, जवाबदेह और लोकतांत्रिक माना जाता था, उसे अरविंद ने जल्दी ही एक सुप्रीमो के वर्चस्व वाली, अपारदर्शी और भ्रष्ट पार्टी में बदल दिया, जिसने लोकपाल की मांग नहीं की और अपने खुद के लोकपाल को हटा दिया. उन्होंने अपने लिए 45 करोड़ का शीश महल बनवाया और लग्जरी कारों में घूमने लगे.उन्होंने AAP द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की 33 विस्तृत नीति रिपोर्टों को यह कहते हुए रद्दी में डाल दिया कि पार्टी समय आने पर उचित नीतियां अपनाएगी. उन्हें लगता था कि राजनीति केवल दिखावे और दुष्प्रचार से ही की जा सकती है. यह AAP के अंत की शुरुआत है. 

बीजेपी को मिली बंपर जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर शनिवार को जीत दर्ज की, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप' को सिर्फ 22 सीट पर जीत मिली. इस हार के साथ ‘आप' ने ना केवल अपनी राजनीतिक ताकत खो दी, बल्कि पिछले दशक में बनी अपराजेय रहने की अपनी प्रतिष्ठा भी गंवा दी. दिल्ली में ही ‘आप' का उदय हुआ था, जहां इसने अपनी सफलता की इबारत लिखी थी.

Advertisement

केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए और मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे अन्य पार्टी नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा. मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा सुधारों पर केंद्रित पार्टी का शासन मॉडल शहर के निवासियों के साथ तालमेल बिठाने में स्पष्ट रूप से विफल रहा. केजरीवाल द्वारा मंदिर के पुजारियों को मासिक भत्ता देने का वादा करने के साथ उनका नरम हिंदुत्व भी मतदाताओं को रास नहीं आया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे प्रचंड प्लानिंग, सिर्फ महिलाओं से की 7,500 बैठक

Featured Video Of The Day
Noida Thar Video: पहले की मारपीट फिर थार से कई गाड़ियों को मारी टक्कर | Sawaal India Ka | NDTV India