कूड़े के मुद्दे पर लड़ा जाएगा MCD चुनाव, AAP जीती तो 5 साल में साफ होगी दिल्ली : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए दावा किया है कि दिल्ली के लोग आगामी एमसीडी चुनावों में बीजेपी को नहीं बल्कि 'आप' को मौका देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर कई हमले किये.

नई दिल्ली. दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election) से पहले साफ-सफाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को गाजीपुर के लैंडफिल यानी कूड़े के पहाड़ दिखाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. बीजेपी ने कूड़े के पहाड़ का जवाब यमुना में झाग से दिया. अब केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर नया ट्वीट किया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'यमुना सफ़ाई, स्कूल, अस्पताल वाला चुनाव 2020 में ख़त्म हो गया. दिल्ली वालों ने हमें यमुना की सफ़ाई के लिए 5 साल दिए हैं. दिल्ली नगर निगम का चुनाव दिल्ली की सफ़ाई और कूड़े का चुनाव है. बीजेपी वाले मुद्दा ना भटकायें. अपने 15 वर्षों का हिसाब दें.'

Advertisement

इससे पहले दिल्ली में कचड़े के पहाड़ को मुद्दा बनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी पर कई हमले किये. केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे और कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़े जाएंगे. उन्होंने वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) एमसीडी चुनाव जीतती है, तो पांच वर्ष में दिल्ली को साफ कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में पहले रहे तीन नगर निगमों में 15 साल के शासन के दौरान कचरे के पहाड़ दिए और पूरे शहर को कचरे से भर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''गाजीपुर कूड़े का ढेर भाजपा के बुरे कर्मों का और नगर निकायों में हुए भ्रष्टाचार का पहाड़ है. एमसीडी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा." दिल्ली सीएम ने कहा, 'बीजेपी नेता आपके बेटे (केजरीवाल), आपके श्रवण कुमार को गालियां देते हैं जो आपको तीर्थयात्रा कराता है. क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे? आगामी एमसीडी चुनावों में उन्हें जवाब दीजिए.'

Advertisement

वहीं, एक अन्य ट्वीट में भी केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया और जनता से अपील की. उन्होंने लिखा, 'यह वास्तव में दुखद है कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयास, जिसने इन सभी वर्षों में प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, अब गंदी राजनीति के कारण बंद हो रहे हैं. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें.'

Advertisement

केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती देते हुए दावा किया है कि दिल्ली के लोग आगामी एमसीडी चुनावों में बीजेपी को नहीं बल्कि 'आप' को मौका देंगे.

ये भी पढ़ें:-

अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रकाश राज ने कसा तंज, बोले- रुपए के गिरने को बता सकेंगे, ईश्वर की माया

"गंदी राजनीति के चलते हमारी योजनाओं को रोकने की कोशिश..." CM केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

BJP विरोध के बीच ग़ाज़ीपुर पहुंचे केजरीवाल, बोले- 'अपने काम पर बीजेपी को आ रही शर्म तभी...'

Featured Video Of The Day
Beirut, Gaza और Syria में हमलों के जरिए क्या संदेश दे रहा Israel, क्या है मकसद ?
Topics mentioned in this article