दिल्ली-नोएडा में तेज आंधी के बाद बारिश, ओले भी गिरे, कई इलाकों में बिजली गुल, हवाई उड़ानें भी प्रभावित

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-नोएडा में आज फिर मौसम अचानक बदल गया. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. नोएडा में तेज आंधी का कहर देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Rain: बुधवार शाम दिल्ली में आई तेज आंधी से गिरे पेड़.

Delhi-NCR Rain and Hailstorm: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला. शाम 8 बजे के करीब दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी आई. आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक लोगों ने साइड कर रोक दिया. तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ तक उखड़ गए. बिजली के पोल भी कई जगह गिर गए. तेज आंधी के बाद बारिश भी शुरू हुई. ओले भी गिरे. आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बिजली कट गई. दिल्ली एनसीआर में आए तेज तूफान और बारिश के कई वीडियो भी सामने आए. 

दिल्ली-नोएडा में आज फिर मौसम अचानक बदल गया. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे. नोएडा में तेज आंधी का कहर देखने को मिला. दिल्ली में दो दिनों तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था.  लेकिन रात करीब 8 बजे दिल्ली के इलाकों में तेज हवाओं और बिजली के साथ ओलावृष्टि हुई. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जगह-जगह पानी जमा हो गया.

आंधी-तूफान के बीच ओले भी जमकर गिरे

दिल्ली एनसीआर में पहले तेज आंधी फिर बारिश के साथ ओला गिरे हैं..मानसून से पहले की इस तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन तेज आंधी में कई पेड़ गिर गए. नोएडा में भी तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए. बादलों की गरज के साथ जोरदार बारिश हो रही है.

खराब मौसम के कारण फ्लाइट की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता की हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

Advertisement

सफदरजंग इलाके में 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

  • दिल्ली NCR में सफदरजंग इलाके में सबसे तेज विंड स्पीड 79 km/hr रिकॉर्ड की गई है.
  • पालम इलाके में विंड स्पीड 74 किलोमीटर प्रति घंटे रही.
  • प्रगति मैदान में विंड स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई है.

तिमारपुर में नाला पार करने वाले पुल गिरे, एक बाइक सवार लापता

आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के नेहरू विहार इलाके में नाला पार करने वाला पुल गिर गया है. बताया गया कि तिमारपुर थाना क्षेत्र में दो पुल थे, जो नाला क्रॉस करने के लिए बनाए गए थे. लोग उसे पार करके कॉलोनी में जाते थे. अचानक आंधी तूफान के चलते पुल गिर गया. वहां पर तीन मोटरसाइकिल सवार नाले के अंदर गिर गए हैं. दो को निकाल लिया गया है. मगर एक अभी तक लापता है.

खबर अपडेट की जा रही है.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Modi-China की पावर देख Trump फायर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail