चिंता की बात: दिल्ली-NCR में बारिश तो हुई लेकिन हवा की गुणवत्ता फिर हुई बहुत खराब

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा है कि राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों समेत दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई और मौसम विभाग ने शहर के अलग-अलग इलाकों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. इस बीच, राजधानी में वायु गुणवत्ता में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआई 302 यानी ‘बहुत खराब' श्रेणी में रहा. पश्चिमी दिल्ली, बाहरी उत्तरी दिल्ली और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में बारिश हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा है कि राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों समेत दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

  • मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
  • विभाग ने कहा, “अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.”
  • विभाग ने सोमवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.
  • इस बीच, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
  • वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआई 302 यानी ‘बहुत खराब' श्रेणी में रहा. इस महीने की शुरुआत में वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई थी.

इससे पहले 30 नवंबर को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई थी और एक्यूआई 346 रहा था. रविवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 दर्ज किया गया, जो शनिवार के 233 (खराब श्रेणी) की तुलना में गिरावट दर्शाता है.

शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 23 में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि शनिवार को केवल दो केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुई थी. इस बीच समीर ऐप के अनुसार, 13 केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब' जबकि बाकी में ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई.

दिसंबर की शुरुआत में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ था, जो ‘बहुत खराब' से सुधरकर ‘खराब' और फिर ‘मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई थी. लेकिन रविवार को वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ते हुए ‘मध्यम' से ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है. सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रहने का अनुमान है, लेकिन मंगलवार को यह गिरकर ‘बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए
Topics mentioned in this article