दिल्ली: अवैध संबंध के शक में पति ने की अपनी पत्नी और उसके दोस्त की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दोनों शवो पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैं. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे को तफ्तीश में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में पति ने अवैध सबंध के शक में अपनी पत्नी और अपने उसके दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी. रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी जिला के रोहिणी साउथ थाने के मंगोलपुर कलां गांव में अपनी पत्नी और 3 बच्चो के साथ किराए पर रहने वाले इमरान नाम के युवक ने पड़ोस में किसी रिश्तेदार के घर आए 22 साल के संजीत नाम के युवक की कैंची से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी इमरान ने अपने किराए के घर मे ही 28 साल की पत्नी खुशबू की उसके दुप्पटे से गला दबाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया और खुद ही आरोपी ने पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही पकड़ लिया. 

आरोपी के मकान मालिक ने बताया कि आरोपी करीब 3 साल से अपने परिवार के साथ रह रहा था. आरोपी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. लेकिन अभी कुछ दिनों से सामने वाले घर में रहने वाले व्यक्ति के घर संजीत नाम का एक युवक आया, जिससे आरोपी इमरान की पत्नी खुशबू से दोस्ती हो गई. मकान मालिक ने बताया कि मृतका खुशबू अपनी पति इमरान को छोडक़र संजीत के साथ जाना चाहती थी और इसी वजह से इमरान ने पहले संजीत और फिर अपनी पत्नी खुशबू को मौत के घाट उतार दिया. मृतक संजीत को उसके परिजनो ने अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतका खुशबू को पुलिस लेकर अम्बेडकर अस्पताल पहुंची, जहां दोनो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दोनों शवो पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हैं. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे को तफ्तीश में जुट गई है. लेकिन एक बार फिर अवैध संबंधों के चलते न सिर्फ दो लोगो की जान चली गई, बल्कि 3 छोटे छोटे मासूम बच्चो के भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है और एक हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

ये भी पढ़ें:-

हाइपरसोनिक मिसाइल भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी इस्राइल का! बना रहा Sky Sonic, क्‍या है यह? जानें

अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति के सलाहकार से बातचीत की, चर्चा के केंद्र में PM मोदी की पेरिस यात्रा

PM मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 26 राफेल लड़ाकू विमानों और स्कॉर्पीन सबमरीन की हो सकती है डील

Featured Video Of The Day
Leh-Ladakh में बवाल की सच्चाई | कौन भड़का रहा भीड़? | Sonam Wangchuk Protest | Breaking News
Topics mentioned in this article