लंपी वायरस को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, कंट्रोल रूम किया स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी

मंत्री ने कहा, " हमने एक कंट्रोल रूम भी सेटअप किया है और 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है. अगर आवारा पशु में या फिर आपके पास आइसोलेशन की जगह नहीं है तो आप हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद ले सकते हैं." 

Advertisement
Read Time: 5 mins
इलाज के लिए दो मोबाइल वेटनरी क्लीनिक और 11 रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है.
नई दिल्ली:

जानवरों में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के आस-पास के राज्यों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. वहीं अब इसका असर दिल्ली में भी दिख रहा है. अभी तक दिल्ली में भी 173 मामले सामने आए हैं.  

उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमितों में तेज बुखार, स्किन पर चेचक, लार निकलना आदि जैसे लक्षण दिख रहे हैं. इसके प्रसार के घटका मक्खी, मच्छर और जूएं हैं, जो खून चूसते हैं और इसे फैलाते हैं. ऐसे में मौजूदा स्थिति में एहतियात बरतने की जरूरत है. एक्सपर्ट के मुताबिक अभी तक की शोध के अनुसार मनुष्यों को इसका खतरा नहीं है. 

मंत्री गोपाल राय ने कहा, " आज हमने इसको लेकर बैठक की. इस दौरान ये निर्णय लिया गया कि सबसे पहले तो संक्रमित पशुओं को आइसोलेशन में रखिए. साथ ही इनके इलाज के लिए दो मोबाइल वेटनरी क्लीनिक और 11 रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. साथ ही 4 टीम ग्रामीण इलाको में जागरूक करने का काम करेगी."

मंत्री ने कहा, " हमने एक कंट्रोल रूम भी सेटअप किया है और 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है. अगर आवारा पशु में या फिर आपके पास आइसोलेशन की जगह नहीं है तो आप हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद ले सकते हैं." 

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Hindenburg Case में China का हाथ? Mahesh Jethmalani ने बताया क्या कार्रवाई होनी चाहिए!
Topics mentioned in this article