प्रतीकात्मक तस्वीर
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन से गोलीबारी की खबर सामने आई है. बाताया जाता है कि यहां एक हुक्का बार में फायरिंग हुई है. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी कर रही है. हालांकि, अभी तक इस घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
हुक्का बार में हुई फायरिंग में 17 साल के कुणाल की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार कुणाल के सिर में गोली लगी थी. वहीं, राहुल नाम का एक लड़का घायल बताया जा रहा है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि हुक्का बार में गोलीबारी हुई है. हमला करने 7-8 लडके आए थे. वहीं, एक नाबालिग लड़के की पहचान हुई है. झगड़ा किस बात पर हुआ इसकी जांच चल रही है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें :-
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?