बहन के साथ जिस शख्स ने की थी छेड़छाड़ उसे उतारा मौत के घाट, 6 महीने बाद पकड़ा गया आरोपी

पूछताछ में सामने आया कि परवेश कुमार ने 9वीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर गलत संगत में पड़कर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. इससे पहले वो नरेला में लूट के मामले में शामिल पाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहन के साथ की गई छेड़छाड़ का लिया बदला.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान परवेश कुमार उर्फ धिल्लू के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. यह गिरफ्तारी 13 सितम्बर 2024 को नरेला थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में की गई है. जांच के अनुसार, आरोपी परवेश कुमार ने अपने साथी दीपांशु उर्फ गोलू और राहुल हूड्डा के साथ मिलकर सुमित, निवासी गांव मांडौरा, सोनीपत (हरियाणा), की बेरहमी से हत्या कर दी थी. सुमित नरेला इलाके में ‘खाद बीज' की दुकान चलाता था.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि सुमित द्वारा उसकी बहन के साथ की गई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सहायता के जरिए जानकारी को विकसित किया. 16 मई, 2025 को आरोपी की मौजूदगी की पुष्टि होते ही टीम ने नजफगढ़ के पास जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को धारा 35(1)(C) BNSS के तहत कोर्ट में पेश किया गया.

पूछताछ में सामने आया कि परवेश कुमार ने 9वीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और फिर गलत संगत में पड़कर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. इससे पहले वो नरेला में लूट के मामले में शामिल पाया गया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’