दिल्ली को बड़ी राहत, 18 से 44 की उम्र के लिए मिली 2 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज

दिल्ली (Delhi Vaccination) को 18 से 44 की उम्र के लोगों के लिए 2,35,500 वैक्सीन की डोज मिली हैं. टीके की इस नई खेप में कोवैक्सीन की 62,160 डोज और कोविशील्ड की 1,73,340 डोज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination Drive) के मामले में दिल्ली को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली को 18 से 44 की उम्र के लोगों के लिए 2,35,500 वैक्सीन की डोज मिली हैं. टीके की इस नई खेप में कोवैक्सीन की 62,160 डोज और कोविशील्ड की 1,73,340 डोज हैं. वैक्सीन की कमी के कारण आज (बुधवार) से कई 18+ सेंटर बंद होने वाले थे.

दिल्ली को मिली वैक्सीन की नई सप्लाई को लेकर AAP प्रवक्ता आतिशी ने खुशी जताई है. उन्होंने वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि अब युवा आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि आगे भी केंद्र से टीके की सप्लाई मिलती रहेगी.

दिल्ली में 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी, कोरोना से निपटने के लिए सीएम केजरीवाल का ऐलान

आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 212 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 24,876 हो गया है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.27 फीसदी है. 24 घंटों में 77,891 कोरोना टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,04,72,292 पहुंच गया है.

VIDEO: तीसरी लहर के अंदेशों के बीच कोरोना संक्रमित बच्चों को रेमडेसिविर नहीं देने की सलाह

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका