केंद्र सरकार की OBC लिस्ट में दिल्ली के जाट क्यों नहीं- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जाट समाज के साथ बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है. दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज आता है.लेकिन केंद्र सरकार की दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में जाट समाज नहीं आता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर तारीख के ऐलान के साथ ही आरोप प्रत्यारोप की भी शुरुआत हो गयी है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जाट वोटर्स की उपेक्षा का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के जाट समाज के साथ बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है. दिल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज आता है.लेकिन केंद्र सरकार की दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में जाट समाज नहीं आता.

केजरीवाल ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जाट समाज के लोग जब केंद्र की किसी योजना का लाभ लेने जाते है तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलता.4 बार पीएम मोदी ने जाट समाज के लोगों को कहा था कि केंद्र की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली के जाट समाज को शामिल किया जाएगा लेकिन नहीं किया. 

केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा के आवास पर अमित शाह जाट समाज से मिले थे उन्होंने कहा था दिल्ली के जाट समाज को ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा, लेकिन शामिल नहीं किया गया.पीएम मोदी और अमित शाह को जाटों की याद चुनाव के समय आती है.दिल्ली पुलिस में राजस्थान के जाट समाज के लोगों को आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली के जाट समाज के लोगों को नहीं मिलता है.

दिल्ली में आप और बीजेपी में मुकाबला: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव आप और बीजेपी के बीच है. मैं  इंडिया ब्लॉक के सभी पार्टियों का समर्थन करने वालों का धन्यवाद करता हूं. संदीप दीक्षित पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के कहने पर सबकुछ कर रहे है. 

सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि वो 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो सिर्फ एक ही सीट नई दिल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan के सरकारी स्कूलों में कहीं छात्र नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं | Metro Nation @10