स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कैग रिपोर्ट पर BJP ने AAP को घेरा, दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा

दिल्ली विधानसभा की शुरुआत आज हंगामे के साथ हुई. विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया. बता दें आज विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर चर्चा जारी.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा सत्र का आज आखिर दिन है और इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने को लेकर आप विधायक अनिल झा को सदन से बाहर कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों से कहा कि वो अनिल झा को सदन से बाहर लेकर जाएं. इसके बाद आप विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाना शुरू कर दिए. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप चर्चा होने दें. आप चर्चा को चलने दीजिए. आपको पूरा मौका मिलेगा कैग रिपोर्ट पर अपनी बात कहने का.

बता दें दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट को लेकर चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान बीजेपी ने आप पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी विधायक अभय कुमार वर्मा ने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में जो रहेगा वो जिम्मेदार है, कोई बहाना नहीं चलेगा. जबकि बीजेपी विधायक अनिल गोयल ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है. बीजेपी विधायक अशोक गोयल ने कहा कि कैग रिपोर्ट चीख-चीखकर कहा रही है, आप-दा की सरकार थी, इसने दिल्ली के लोगों के स्वस्थ से था खिलवाड़ किया. आप से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा, आपने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू क्यों नहीं होने दी. गरीब लोगों के लिए इस योजना को लागू नहीं होने दिया. आपकी दुश्मनी बीजेपी से थी, पीएम मोदी से थी, लेकिन गरीब लोगों से क्या था. अगर अब किसी के घर में कोई बीमार होगा, तो उसका इलाज करवाएगी दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार.

"हमने जिम्मेदारी के साथ काम किया"

आप से सवाल करते हुए पूछा कि आपने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू क्यों हीं होने दी.  बीजेपी के इन आरोपों पर आप विधायक गोपाल राय ने कहा  कि हमने जिम्मेदारी के साथ काम किया, भारत में पहली बार अगर कही मोहल्ला क्लिनिक स्थापित हुई तो उसका नाम दिल्ली है. केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया है. 

Advertisement

बता दें सदन शुरू होने पर जब आप के विधायक प्‍लेकार्ड दिखाने लगे तो बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि 'ये मच्‍छी बाजार नहीं'. वहीं सदन में आप विधायकों के हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें शांत रहने को कहा. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि चर्चा से भागना चाहते हैं तो अलग बात है, आप चर्चा को चलने दें. सदन की मर्यादा है, अगर हंगामा किया तो मैं आपके बाहर निकाल दूंगा.

Advertisement
Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएजी रिपोर्ट पर कहा कि आप सरकार की सभी अनियमितताओं का खुलासा किया है. उनका स्वास्थ्य मॉडल  केवल पैसा इकट्ठा करने के लिए था. 

Advertisement

बता दें दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार लगातार आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने में लगी हुई है. अभी तक 14 में से दो रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी हैं, जिनमें पहली शराब नीति घोटाले और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट थी. इसके साथ-साथ आज सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन की एक रिपोर्ट रखी जाएगी.

दिल्ली सीएम ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली विधानसाभा का सत्र शुरू होने से पहले आज सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्हें कहा कि दिल्ली सरकार 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली' बजट पेश करेगी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएगा.

  • दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने 24 फरवरी से विशेष विधानसभा सत्र बुलाया.
  • सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली थी.
  • सत्र के दौरान पांच साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट पेश की जा रही है.
  • 25 फरवरी को नई शराब नीति पर कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की रिपोर्ट पेश हुई थी.
  • पहले 24 फरवरी को शुरू हुआ सत्र 27 फरवरी को खत्म होने वाला था. लेकिन इसे 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.

उपराज्यपाल से मिलेंगे विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा  कि कैग पर 3 मार्च को भी चर्चा जारी रहेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को विधानसभा में स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी और दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज सुबह 10 बजे उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मिलेंगे और उन्हें उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव सौंपेंगे. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "हमारा प्रयास है कि सदन कानून के अनुसार चले तथा सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य चर्चा में भाग लें. हम सभी को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं."

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने भाग लिया और इस प्रकार से सदन में एक नया उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ. यह क्षण इस नए सत्र में महत्वपूर्ण है क्योंकि अभिभाषण को बाधित करने के कुछ प्रयास किए गए थे, लेकिन सभी सदस्यों ने इससे बचकर एक सशक्त और व्यवस्थित तरीके से इस पर चर्चा की.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई दल चर्चा से भाग रहा है, तो यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है, क्योंकि चर्चा ही एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है. उनका मानना है कि वाद-विवाद से निकलने वाले निष्कर्ष दिल्ली के नागरिकों के लिए लाभकारी होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन में शोर-गुल नहीं, बल्कि रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए ताकि इससे कुछ सार्थक परिणाम निकाले जा सकें.

"हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा गड़बड़ियां"

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आप इसलिए हंगामा कर रही है, क्योंकि उसके कारनामे उजागर हो रहे हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने जमकर घोटाले किए, जिस पर अब खुलासे हो रहे हैं, इससे आप घबरा गई है. कपिल मिश्रा ने कहा कि किसी भी रिपोर्ट पर हंगामा करना, विपक्ष की आदत हो गई है. सोमवार को सदन में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा गड़बड़ियां की गई हैं.

Featured Video Of The Day
Top International News April 4: PM Modi-Muhammad Yunus की आज मुलाकात! | Myanmar Earthquake | Trump
Topics mentioned in this article