दिल्ली: डबल मर्डर को अंजाम देने वाले 2 बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दोनों गोली लगने से घायल

स्पेशल स्टाफ़ के ASI राजदीप त्यागी ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ ज्योति कॉलोनी के क्षेत्र में बदमाशो को घेर लिया, इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों बदमाश शाहाबाज और मिस्बाह को गिरफ्तार कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड को सुलझाते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के वेलकम इलाके में 11 जुलाई की रात को 2 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बब्लू और प्रदीप की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद थाने कि पुलिस और स्पेशल टीम ने छानबीन शुरू की. अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता चला कि शाहबाज उर्फ शिब्बू, जो कि हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आया था, उसको वीडियो में गोली चलाते देखा जा सकता है. उसके साथ मिस्बाह नाम का बदमाश भी है. इस पूरे मामले की जांच नॉर्थ ईस्ट की स्पेशल स्टाफ की टीम इंस्पेक्टर राजेन्द्र पहलवान की निगरानी में हो रही है.

स्पेशल स्टाफ़ के ASI राजदीप त्यागी ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ ज्योति कॉलोनी के क्षेत्र में बदमाशो को घेर लिया, इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों बदमाश शाहाबाज और मिस्बाह को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों आरोपी छेनू गैंग से जुड़े हैं, जिनके पास दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

पुलिस के मुताबिक, 2019 में शहबाज मंडोली जेल में बंद था. उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ था और उसकी पिटाई हुई थी. बबलू भी उसी जेल में बंद था. शहबाज को शक हुआ कि बबलू की जासूसी की वजह से उसका मोबाइल पकड़ा गया है और उसकी पिटाई हुई. बदला लेने के लिए वारदात वाले दिन शहबाज मिसवा उसका एक दोस्त ने बबलू और प्रदीप को बुलाया. सभी नशे की हालत में थे. दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, फिर बबलू और प्रदीप को 2-2 गोलियां मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी BJP,जानिए बीजेपी का प्लान

दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर : सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डरों से भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article