लगातार चौथे दिन ठंड से बुरा हाल, दिल्लीवाले पूछ रहे- यह सर्दी कब जाएगी!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत पड़ोसी क्षेत्रों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही की लोगों को खराब विजिबिलिटी और चुनौतीपूर्ण आवागमन स्थितियों के बारे में चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही है और शहर का सबसे कम अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान आयानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अभी दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है और आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है.

छाया घना कोहरा

गुरुवार को सड़कों पर घना कोहरा नजर आया जिस वजह से रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया, 'दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति रही. इस दौरान, दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई.' सुबह घने कोहरे के कारण पालम और आयानगर में दृश्यता शून्य हो गई थी. 

दिल्ली में घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली एयरपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है. सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत पड़ोसी क्षेत्रों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही की लोगों को खराब विजिबिलिटी और चुनौतीपूर्ण आवागमन स्थितियों के बारे में चेतावनी दी है.

आज कैसा रहने वाला है मौसम

आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है.  मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में दिल्ली में और अधिक ठंड पड़ने वाली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम, ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक; जानें कहां क्या हाल

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?