दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों का सफर आसान करने के लिए 50 और नई लो फ्लोर AC सीएनजी बसों को सड़क पर उतारा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजघाट क्लस्टर डिपो से इन 50 एसी सीएनजी बसों और 66 एनफोर्समेंट व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बसें बवाना में बने डिपो में रखी जाएंगी और छह नए रूटों पर चलेंगी. इससे ग्रामीण कनेक्टिविटी को काफी मदद मिलेगी.
CM केजरीवाल ने काह, "यह सभी AC सीएनजी बसें सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस समेत कई आधुनिक उपकरणों से लैस हैं. इसके अलावा, बस लेन एनफोर्समेंट के लिए पहली बार मोटर साइकिल शामिल की गई है. इनका इस्तेमाल संकरी सड़कों पर किया जाएगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक की सबसे ज्यादा कुल 7320 बसें सड़कों पर हैं. 2025 तक 80 फीसद इलेक्ट्रिक बसों के साथ 10 हज़ार से ज्यादा बसें दिल्ली की जनता की सेवा में होंगी. पिछले दो-तीन साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बहुत सारी नई इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को शामिल किया गया है. हमारा विजन है कि दिल्ली का ट्रांसपोर्ट सिस्टम दुनिया के किसी भी विकसित देश के किसी भी शहर से बेहतर होना चाहिए.
AC CNG बसों की प्रमुख विशेषताएं:-
- ये बसें भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक का अनुपालन करती हैं.
- महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों (हूटर के साथ पैनिक बटन) के साथ इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आईटीएस), सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी) में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा
- नियंत्रण कक्ष के साथ दोतरफा संचार
- बसों की लाइव ट्रैकिंग के लिए जीपीएस यूनिट
- हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम
- आग का पता लगाने और सप्रेशन सिस्टम
इन छह नए रूटों पर चलेंगी यह 50 सीएनजी बसें
- 1- रूट नंबर- 215 पर यह बसें बवाना जेजे कॉलोनी, राजीव रतन आवास योजना, रोहिणी सेक्टर 34 पॉकेट 1, शाहबाद डेयरी, शाहबाद दौलतपुर गांव, जीटीके डिपो, आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन, मॉडल टाउन-2, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लाल किला, दिल्ली गेट (जेएलएन मार्ग), पीएस कमला बाज़ार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट 2 तक जाएंगी.
- 2- रूट नंबर-919 पर यह बसें नरेला टर्मिनल से सेक्टर-ए 9 नरेला, हरीश चंद्र अस्पताल, भारत माता स्कूल, घोगा क्रॉसिंग, बवाना जेजे कॉलोनी सीआरपीएफ कैंप, प्रहलाद विहार (दीप विहार), पावर हाउस रोहिणी सेक्टर 24, सुल्तानपुरी टर्मिनल, एस ब्लॉक मंगोल पुरी, डी ब्लॉक मंगोल पुरी टर्मिनल तक जाएंगी।
- 3- रूट नंबर-114सी पर यह बसें कुतुब गढ़ गांव टर्मिनल से पंजाब खोर गांव, जोंटी गांव, लाडपुर गांव, कंझावाला चौक, कराला गांव, बेगम पुर (कांझावाला रोड), उत्तरा पीतमपुरा, जीटीके डिपो, आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन, आजादपुर टर्मिनल तक जाएंगी.
- 4. रूट नंबर-715 पर यह बसें मंगला पुरी से होकर पालम कॉलोनी, प्रहलादपुर, पालम एयरपोर्ट, एनएच क्रॉसिंग, महिपालपुर, वर्मा फार्म, किशनगढ़, अंधेरिया मोरे, कुतुब, महरौली तक जाएंगी.
- 5- रूट नंबर-233एसटीएल पर यह बसें सैयद नांगलोई से पश्चिम विहार, मादीपुर जेजे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन, अग्रसेन अस्पताल, पंजाबी बाग टर्मिनल, ज़खीरा, आनंद पर्वत, सराय रोहिल्ला, तिब्बिया कॉलेज, फिल्मिस्तान, तीस हजारी कोर्ट, आईएसबीटी नित्यानंद मार्ग तक जाएंगी.
- 6- रूट नंबर- एआईआर-06 पर ये बसें रिठाला मेट्रो स्टेशन, मंगोलपुरी स्कूल, पीरागढ़ी, सुंदर विहार, तिलक नगर टर्मिनल, लाजवंती गार्डन, एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 तक जाएंगी.