दिल्ली सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है. ये बसें दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कॉलेज टाइमिंग के अनुसार चलेंगी. दिल्ली सरकार मेट्रो में छात्रों को कंसेशन देने की योजना पर काम कर रही है, जिसका जल्द ही ऐलान किया जाएगा.