ऑक्सीजन की कमी से मौत पर अब नहीं मिलेगा मुआवजा, केंद्र ने खारिज की दिल्ली सरकार की प्रस्तावित कमेटी

केंद्र सरकार (Centre Govt) ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की प्रस्तावित 'ऑक्सीजन डेथ ऑडिट कमेटी' खारिज कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने वाली थी. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र ने खारिज की दिल्ली सरकार की प्रस्तावित कमेटी
दिल्ली सरकार ने बनाई थी 'ऑक्सीजन डेथ ऑडिट कमेटी'
ऑक्सीजन से मरने वालों के परिजनों को मिलता मुआवजा
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Centre Govt) ने दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की प्रस्तावित 'ऑक्सीजन डेथ ऑडिट कमेटी' खारिज की. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जानकारी दी. इस कमेटी का काम था कि जिन लोगों ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाई, उनके परिजनों को 5 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाए. पिछले महीने दिल्ली सरकार ने समिति बनाई थी, जिसमें एक्सपर्ट डॉक्टर्स शामिल थे. समिति को इस मामले की रिपोर्ट तैयार करने का काम दिया गया था, जिसके आधार पर किसी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना था.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दिल्ली सरकार ने तय किया था कि अगर किसी की अस्पताल में ऑक्सीजन की वजह से डेथ हुई तो दिल्ली सरकार उसे मुआवजा देगी. इस बात के लिए कोर्ट के आदेश पर हमने एक कमेटी बनाई थी, जो ये जांच करेगी कि किसी की डेथ ऑक्सीजन की कमी से हुई लेकिन केंद्र सरकार ने इस कमेटी को खारिज कर दिया है.'

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 212 नए मामले, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुई

उन्होंने आगे कहा, 'ये कमेटी तो कोर्ट के दखल के बाद बनाई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब भी कोई राज्य सरकार कुछ अच्छा करने की कोशिश करती है तो केंद्र सरकार उसमें टांग अड़ाने का काम करती है.'

Advertisement

सिसोदिया ने कहा, 'जब दिल्ली सरकार चाहती है कि जिन लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है, उनको मुआवजा देना चाहिए तो इसमें केंद्र सरकार को क्या दिक्कत है. कई बार लगता है कि ये बचकानी हरकतों पर उतरे हुए हैं.'

Advertisement

VIDEO: अफवाह बनाम हकीकत : कई राज्यों में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya