CBI ने 25 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सीनियर IRS अफसर, एक निजी व्यक्ति भी गिरफ्तार

रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने सीनियर IRS अफसर अमित कुमार सिंगल को उनके वसंत कुंज स्थित घर से गिरफ्तार किया है. सीबीआई अब उन्हें कोर्ट में पेश करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI ने एक सीनियर इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अफसर और एक निजी व्यक्ति को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गया अफसर 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंगल हैं, जो फिलहाल नई दिल्ली में टैक्सपेयर सर्विसेज निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात थे. सीबीआई ने 31 मई, 2025 को इस मामले में केस दर्ज किया था. आरोप है कि अमित कुमार सिंगल ने एक शिकायतकर्ता से आयकर विभाग में मदद दिलाने के बदले 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. अगर पैसे नहीं दिए गए, तो शिकायतकर्ता को कानूनी कार्रवाई, भारी जुर्माना और उत्पीड़न की धमकी दी जा रही थी.

सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर मोहाली स्थित अफसर के घर पर कार्रवाई की, जहां आरोपी निजी व्यक्ति हर्ष कोटक को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. ये रकम शिकायतकर्ता से ली जा रही थी, और कहा जा रहा है कि इसे IRS अफसर को ही पहुंचाया जाना था. इसके बाद सीबीआई ने सीनियर IRS अफसर अमित कुमार सिंगल को भी उनके वसंत कुंज (नई दिल्ली) स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस पूरे मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली, पंजाब और मुंबई के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: राज-उद्धव के बीच गठबंधन पर सस्पेंस, शिवसेना से गठबंधन पर MNS में मतभेद?