गुरुग्राम : बाउंसरों के खिलाफ पिटाई का एक और मामला; क्‍लब के बाहर सैनिक और उसके दो भाइयों को पीटा

साइबर सिटी पार्क में एक हफ्ते में बाउसंरों द्वारा किसी व्यक्ति की पिटाई का यह दूसरा मामला है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-29 स्थित एक क्लब के बाहर सेना के एक जवान और उसके दो भाइयों की कथित पिटाई करने के मामले में क्लब के बाउंसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को हुई घटना में तीनों भाई बुरी तरह से घायल हैं और उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. खबरों के मुताबिक किसी व्यक्ति द्वारा 112 हेल्पलाइन पर फोन पर करने और पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी बाउंसरों ने तीनों भाइयों की पिटाई जारी रखी. खबरों के मुताबिक पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगाए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए.

शिकायत के मुताबिक, मूल रूप से रोहतक जिले के रहने वाले नायक सुनील सिंह अपने दो भाइयों खजान सिंह और अनिल कुमार के साथ रविवार रात पार्टी करने के लिए फ्रिक्शन क्लब गए. पुलिस के मुताबिक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘ रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हम फ्रिक्शन क्लब में दाखिल हुए. हम नाच रहे थे और स्वयं आनंद ले रहे थे. करीब 20 मिनट के बाद क्लब में संगीत बंद हो गया. मेरे भाई अनिल ने संगीत बजाने का अनुरोध किया, लेकिन दो बाउंसर आए और उन्होंने अनुरोध को ठुकरा दिया.''सेना के जवान ने बताया, ‘‘वे हमसे बहस करने लगे और तभी दो और बाउंसर वहां आ गए. वे हमें क्लब से बाहर ले गए और डंडो से पिटाई की. उन्होंने क्लब में दोबारा दाखिल होने पर हमें जान से मारने की धमकी दी.''

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सेक्टर-29 पुलिस थाना में फ्रिक्शन क्लब के चार अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.डीएलएफ की एसीपी डॉ.कविता ने बताया, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हम तथ्यों को सत्यापित कर रहे हैं और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.''गौरतलब है कि साइबर सिटी पार्क में एक हफ्ते में बाउसंरों द्वारा किसी व्यक्ति की पिटाई का यह दूसरा मामला है. इससे पहले नौ अगस्त को उद्योग विहार स्थित कासा डेनजा क्लब के बाउंसरों और प्रबंधक ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी. उक्त मामले में 10 अगस्त को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

* भ्रष्टाचार और परिवारवाद भारत की 2 बड़ी चुनौतियां"; लाल किले से बोले PM मोदी: 10 बातें
* रिलायंस हॉस्पिटल में कॉल कर अंबानी परिवार को दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
* आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह

Advertisement

देश में भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता बरतना सही नहीं : पीएम मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी