दिल्ली : प्लाज्मा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने 6 लोगों से ठगे 1 लाख रुपये

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करने के बहाने लोगों के साथ धोखाखड़ी करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में प्लाज्मा दिलाने के बहाने धोखाधड़ी
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सनी
आरोपी ने 6 लोगों से ठगे एक लाख रुपये
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करने के बहाने लोगों के साथ धोखाखड़ी करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुनीत सिंह जग्गी की शिकायत पर नांगलोई निवासी सनी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जग्गी ने प्लाज्मा के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया और उसने प्लाज्मा का प्रबंध करने के लिए 50 हजार रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए, हालांकि पैसे मिलते ही उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया.

उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 25 हजार में बेचते थे इंजेक्शन

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित सिंह ने कहा, 'पुलिस ने बैंक खाते की जानकारी हासिल कर आरोपी की पहचान की और पहाड़गंज के पास उसे पकड़ लिया.' उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सनी के रूप में हुई है. उसने छह लोगों से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से डॉक्टर समेत आठ मरीजों की मौत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China को दुनिया की Factory कहा जाता है, कैसे किया चीन ने ये चमत्कार? Apurva Explainer में जानिए
Topics mentioned in this article