लोकप्रिय मीम कॉइन्स में से एक Shiba Inu के डिवेलपर्स इससे जुड़ी कम्युनिटी के लिए नए प्रोजेक्ट्स लाने पर काम कर रहे हैं. Shiba Inu की बर्निंग इसकी कम्युनिटी के बीच एक बड़ा मुद्दा है और वे इसके करोड़ों टोकन को बर्न होते देखना चाहते हैं. इस मीम कॉइन के प्रमुख डिवेलपर Shytoshi Kusama का कहना है कि करोड़ों SHIB को बर्न करने के लिए कम्युनिटी की बड़ी कोशिश की जरूरत है.
इससे जुड़े ट्विटर हैंडल SHIB BPP से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अगले कुछ महीनों में लगभग 111 लाख करोड़ SHIB को बर्न किया जा सकता है. इसमें कम्युनिटी के बर्न शामिल नहीं हैं. SHIB डिस्कॉर्ड मॉडरेटर का कहना है कि ShibaSwap और लेयर 2 Shibarium दोनों की इसमें बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है. Shibarium पर DApps आगामी महीनों में लोकल इकोसिस्टम पर करोड़ों SHIB को बर्न करने का कारण बन सकते हैं. इंफ्लुएंसर और अमेरिकी कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार David Gokhshtein ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें Shiba Inu में एक और हलचल जल्द होने की उम्मीद है. हालांकि, इससे पहले उनका कहना था कि यह $0.001 पर पहुंच सकता है लेकिन इसके एक डॉलर तक जाने की उम्मीद नहीं है.
Shiba Inu की टीम ने इससे जुड़ी गेम Shiba Eternity को पेश किया है. इसके साथ ही इस टोकन को लेकर Ethereum व्हेल्स की दिलचस्पी बढ़ गई है. WhaleStats के डेटा से पता चलता है कि इसके बड़े होल्डर्स के लिए SHIB सबसे अधिक इस्तेमाल वाले स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल है. Shiba Inu के बारे में कोई नई जानकारी आने पर Ethereum व्हेल्स की ओर से इसकी खरीदारी में तेजी आती है. SHIB को बहुत से रिटेलर्स पेमेंट के विकल्प के तौर पर भी स्वीकार कर रहे हैं. इस मीम कॉइन के लेयर 2 सॉल्यूशन Shibarium से भी इसकी ट्रेडिंग बढ़ी है.
इस मीम कॉइन के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री की गई है. इनमें से कुछ प्लॉट्स का इस्तेमाल रोड, ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा. इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच रखा गया था. शुरुआत में 36,431 प्लॉट्स अनलॉक किए गए थे. प्राइस के लिहाज से इन प्लॉट्स को चार कैटगेरी - Silver Fur, Gold Tail, Platinum Paw और Diamond Teeth में बांटा गया है. इसकी टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का फैसला किया था.
Shiba Inu के 110 लाख करोड़ से अधिक टोकन किए जाएंगे बर्न
इस मीम कॉइन के प्रमुख डिवेलपर Shytoshi Kusama का कहना है कि करोड़ों SHIB को बर्न करने के लिए कम्युनिटी की बड़ी कोशिश की जरूरत है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस मीम कॉइन की टीम ने इससे जुड़ी गेम Shiba Eternity को पेश किया है
Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: CP में TP से लेकर CJI तक का सफर, सुनिए Former CJI DY Chandrachud की जुबानी