Shiba Inu का बर्न रेट 24 घंटे में बढ़ा 189%

WhaleStats द्वारा बताया गया है कि SHIB होल्डर्स की संख्या में 1,195,000 होल्डर्स की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टॉप 100 Ethereum व्हेल्स के पास $693,254,055 (करीब 5,382 करोड़ रुपये) कीमत के Shiba टोकन हैं

Shiba Inu के बर्न रेट में अचानक जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. बर्न रेट पर नजर रेखने वाले एक ट्रैकर ने जारी दी है कि 1 जून से 2 जून के बीच 24 घंटे के भीतर में SHIB बर्न रेट में 189.16% की बढ़ोतरी देखी है. इसके अलावा, शीबा इनु होल्डर्स की संख्या में भी बढ़ी है. हैरानी की बात यह है कि बर्न रेट में 189% की यह बढ़ोतरी मात्र 6 ट्राजेक्शन के जरिए हुई है. Shiba Inu को कई बड़े ब्रांड्स द्वारा अपनाने की खबरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले, SHIB को ट्रैवल वेबसाइट Travala द्वारा पेमेंट ऑप्शन में जोड़ा गया है, जिसके जरिए अब वेबसाइट के जरिए हजारों प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदा जा सकता है.

ट्विटर पर @ShibaInuHolder हैंडल ने SHIB बर्न ट्रैकर Shibburn का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि 1 जून से 2 जून के बीच SHIB बर्न रेट में 189.16% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. हैंडल ने वेबसाइट के पुराने डेटा ग्राफ का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो समय समय पर अपडेट होता रहता है. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने 24 घंटे के अंदर इस बर्न रेट को हासिल किया है. ट्रैकर के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि इन 24 घंटों में कुल 141,010,050 Shiba टोकन बर्न किए गए हैं. इन टोकन को डेड-एंड वॉलेट्स में भेजा गया है, जहां ये स्थाई रूप से लॉक हो गए हैं.
 


जैसा कि हमने बताया, इतनी बड़ी संख्या में Shiba टोकन को मात्र 6 ट्रांजेक्शन के जरिए वॉलेट्स में भेजा गया है. ये ट्रांस्फर टोकन की संख्या को 60 मिलियन से 141 मिलियन के आंकड़े के पार ले गए.

इसके अलावा, एक अन्य ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म WhaleStats द्वारा बताया गया है कि SHIB होल्डर्स की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. प्लेटफॉर्म द्वारा किए गए ट्वीट से पता चलता है कि शीबा इनु होल्डर्स की संख्या में 1,195,000 से ज्यादा होल्डर्स जुड़े हैं.
 


U.Today के अनुसार, वर्तमान में, टॉप 100 Ethereum व्हेल्स के पास $693,254,055 (करीब 5,382 करोड़ रुपये) कीमत के 58,364,331,708,833 Shiba टोकन हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा