Shiba Inu की गेम से व्हेल्स की SHIB में बढ़ी दिलचस्पी

Shiba Inu के बारे में कोई नई जानकारी आने पर Ethereum व्हेल्स की ओर से इसकी खरीदारी भी बढ़ जाती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस टोकन की कुल सप्लाई में व्हेल्स की हिस्सेदारी लगभग 31 प्रतिशत की है

लोकप्रिय मीम कॉइन्स में से एक Shiba Inu की टीम ने इससे जुड़ी गेम Shiba Eternity को पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस टोकन को लेकर Ethereum व्हेल्स की दिलचस्पी बढ़ गई है. WhaleStats के डेटा से पता चलता है कि इसके बड़े होल्डर्स के लिए SHIB सबसे अधिक इस्तेमाल वाले स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल है.

Shiba Inu के बारे में कोई नई जानकारी आने पर Ethereum व्हेल्स की ओर से इसकी खरीदारी भी बढ़ जाती है. इनमें टॉप 100 होल्डर्स के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि इनका औसत पोजिशन साइज 3.079 लाख करोड़ SHIB है, जो लगभग 3.6 करोड़ डॉलर होता है. इसके अलावा इस टोकन की कुल सप्लाई में इन व्हेल्स की हिस्सेदारी लगभग 31 प्रतिशत की है. SHIB को बहुत से रिटेलर्स पेमेंट के विकल्प के तौर पर भी स्वीकार कर रहे हैं. इस मीम कॉइन के लेयर 2 सॉल्यूशन Shibarium से भी इसकी ट्रेडिंग बढ़ी है. हालांकि, इस बार दिलचस्पी बढ़ने का बड़ा कारण इसकी गेम Shiba Eternity है. 

इस मीम कॉइन के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री की गई है. इनमें से कुछ प्लॉट्स का इस्तेमाल रोड, ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा. इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच रखा गया था. शुरुआत में 36,431 प्लॉट्स अनलॉक किए गए थे. प्राइस के लिहाज से इन प्लॉट्स को चार कैटगेरी - Silver Fur, Gold Tail, Platinum Paw और Diamond Teeth में बांटा गया है. इसकी टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का फैसला किया था. 

इससे Shiba से जुड़े टोकन्स, SHIB, LEASH और BONE में गिरावट का रिस्क नहीं होगा. ये टोकन मेटावर्स के और फेज शुरू होने पर इस्तेमाल में किए जाएंगे. इसकी टीम ने बताया था, "इससे मिलने वाले फंड का इस्तेमाल मेटावर्स डिवेलपमेंट के भुगतान के लिए होगा. टीम ने एक न्यूट्रल कॉइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिसे सभी सोर्सेज को भुगतान करने के लिए स्टेबलकॉइन के तौर पर बेचा जा सकता है. हमारा इकोसिस्टम का इस्तेमाल करने से रिस्क होगा." इससे जुड़ी कम्युनिटी को इसके मेटावर्स में लैंड खरीदने पर रिवॉर्ड देने का वादा भी किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?