Sandbox और एल्विस ऑन-चेन के बीच पार्टनरशिप, मेटावर्स में एंट्री करेंगे ‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’

पॉपुलर मेटावर्स प्लेटफॉर्म सैंडबॉक्स (Sandbox) ने किंग ऑफ रॉक एंड रोल ‘एल्विस प्रेस्ली’ को वर्चुअल दुनिया में लाने के लिए एल्विस ऑन-चेन के साथ सहयोग का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सैंडबॉक्स के अलावा डि‍सेंट्रालैंड, डैप्राफ्ट, मेटाकी और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स को भी इसमें पार्टनर बनाया गया है।
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस पार्टनरशिप में एल्विस प्रेस्ली एंटरप्राइजेज और रन इट वाइल्ड भी हैं
  • सैंडबॉक्स और अन्‍य पार्टनर्स एल्विस का नया अवतार बना रहे हैं
  • इनका इस्‍तेमाल न्‍यू एल्विस वर्ल्‍ड में किया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मशहूर मेटावर्स प्लेटफॉर्म सैंडबॉक्स (Sandbox) ने किंग ऑफ रॉक एंड रोल ‘एल्विस प्रेस्ली' को वर्चुअल दुनिया में लाने के लिए एल्विस ऑन-चेन के साथ सहयोग का ऐलान किया है. एल्विस प्रेस्ली एंटरप्राइजेज और वेब3 स्टूडियो रन इट वाइल्ड भी इस पार्टनरशिप में शामिल हैं. इन सभी ने इस साल की शुरुआत में इस प्रोजेक्‍ट का खाका खींचा था. सैंडबॉक्स के अलावा डि‍सेंट्रालैंड, डैप्राफ्ट, मेटाकी और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स को भी इसमें पार्टनर बनाया गया है. एल्विस प्रेस्ली का जन्मदिन मनाने के लिए 1935 एल्विस जेनेसिस ‘की एनएफटी' को एल्विस-ऑन-चेन मेटावर्स के लिए ऑल-एक्सेस पास के रूप में तैयार किया जाएगा. इसे 1 जून को लॉन्‍च किया जाएगा. 


cryptopotato की रिपोर्ट के अनुसार, इस घोषणा के बाद इस मेटावर्स प्रोजेक्‍ट का मूल टोकन पिछले 12 घंटों में लगभग 20% बढ़ गया. खबर लिखे जाने तक SAND की वैल्‍यू 1.40 डॉलर पर थी. हालांकि एक बार तो यह 1.52 डॉलर के अपने हाई मार्क पर पहुंच गया था. 

सैंडबॉक्स और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स एकसाथ मिलकर एल्विस अवतार बना रहे हैं. इनका इस्‍तेमाल न्‍यू एल्विस वर्ल्‍ड में किया जाएगा, जो दुनियाभर में एल्विस फैंस के लिए एक मीटिंग प्‍लेस है. यहां यूजर्स अलग-अलग फॉर्मेट्स में ‘द किंग' बन सकते हैं. दूसरों से बातचीत कर सकते हैं. 

इस बारे में रन इट वाइल्ड के डायरेक्‍टर एडम डी काटा ने कहा कि सभी पार्टनर्स एल्विस फैंस के लिए मीटिंग प्‍लेस बनाने के लिए एकसाथ आए हैं. एल्विस मेटावर्स अपने फैंस को बेहतरीन एक्‍सपीरियंस देने के साथ ही दुर्लभ कसंर्ट, फैन एक्‍सपीरियंस और रेयर इवेंट्स की मेजबानी करेगा. द सैंडबॉक्स के को-फाउंडर और सीओओ सेबेस्टियन बोर्गेट ने कहा कि हम अपने फैंस को खुद का एल्विस बनने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे बेहतर तरीके से जुड़ सकें.   

NFT तैयार होने के बाद डि‍सेंट्रालैंड पर एल्विस ब्लॉक पार्टी होस्‍ट की जाएगी. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी. पार्टी में मौजूद लोग जंपसूट और स्टाइलशि विग के साथ एल्विस वियरेबल्स पहन सकेंगे. इस पार्टी में एल्विस जेनेसिस की NFT होल्‍ड करने वाले लोगों को  एल्विस डिसेंट्रलैंड वियरेबल्स से सम्मानित किया जाएगा. इसके बारे में और डिटेल्‍स जल्‍द सैंडबॉक्‍स की ओर से शेयर की जाएंगी. 

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल