Goldenstone Acquisition के साथ 3.65 अरब डॉलर की मर्जर डील में पब्लिक ऑफर लाएगी Roxe Holdings

मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के स्टॉक प्राइस के विशेष टारगेट पूरे होने पर Roxe के इनवेस्टर्स को अतिरिक्त स्टॉक्स के लिए डिविडेंड भी मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से गिरावट के बावजूद दोनों फर्में इस डील पर आगे बढ़ रही हैं

ब्लॉकचेन से जुड़ी पेमेंट्स फर्म Roxe Holdings की Goldenstone Acquisition Limited के साथ 3.65 अरब डॉलर के संयुक्त वैल्यूएशन पर डील में पब्लिक ऑफर लाया जाएगा. क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ महीनों से गिरावट के बावजूद दोनों फर्में इस डील पर आगे बढ़ रही हैं. 

इस डील की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि Roxe Holdings के किसी भी इनवेस्टर की अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना नहीं है. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, Goldenstone एक स्पेशल पर्पज एक्विजिशन कंपनी (SPAC) है. इसने मार्च में इनिशियल पब्लिक ऑफर से 5.75 करोड़ डॉलर जुटाए थे. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के स्टॉक प्राइस के विशेष टारगेट पूरे होने पर Roxe के इनवेस्टर्स को अतिरिक्त स्टॉक्स के लिए डिविडेंड भी मिलेगा. Roxe की शुरुआत लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी. यह बैंकों, पेमेंट फर्मों और रेमिटेंस फर्मों को प्राइवेट ब्लॉकचेन टोकन्स के इस्तेमाल से विदेश में पेमेंट्स की सुविधा देने के लिए कनेक्ट करती है. यह वोलैटिलिटी वाली क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल नहीं करती. 

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस पिछले सप्ताह घटकर 20,000 डॉलर से नीचे चला गया था. यह पिछले वर्ष दिसंबर के बाद से इसका लो लेवल है. इस वर्ष बिटकॉइन में लगभग 60 प्रतिशत की गिरावट हुई है. क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू भी कम होकर लगभग 900 अरब डॉलर रह गई है. मार्केट में गिरावट से इस सेगमेंट से जुड़ी बहुत सी फर्मों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इनमें से कुछ फर्मों ने कॉस्ट घटाने के लिए अपनी वर्कफोर्स में कमी भी की है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करने से क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली बढ़ी है क्योंकि इनवेस्टर्स अधिक रिस्क वाले एसेट्स से दूरी बना रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में गिरावट से इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है.

Roxe का इस वर्ष यह दूसरा SPAC मर्जर होगा. इस वर्ष की शुरुआत में फर्म ने क्रिप्टो एक्सचेंज Apifiny के साथ लगभग 53 करोड़ डॉलर की डील की थी. Dealogic के डेटा के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पब्लिक ऑफर लाने वाली लगभग 600 SPAC डील्स पूरी करने में नाकाम रही हैं. इस वर्ष अमेरिका में 26 SPAC मर्जर को रद्द किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश