Osmosis एक्सचेंज को बग के कारण हुआ 39 करोड़ का नुकसान

Osmosis ने भी बग की पुष्टि करते हुए संभावना जताई कि इस बग के कारण लिक्विडिटी पूल में से करीब 5 मिलियन डॉलर ड्रेन हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Osmosis एक्सचेंज Cosmos DeFi ब्लॉकचेन पर आधारित है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Osmosis के कोर डेवलपर्स ने ऑपरेशन को बुधवार को बंद किया था
  • करीब 5 मिलियन डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) के नुकसान का अंदेशा
  • लिक्विडिटी पूल में पैसे डालने के बाद निकालने पर निकली 50% ज्यादा वैल्यू
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Osmosis को बग के चलते अपना नेटवर्क रोकना पड़ा. जिसमें कथित तौर पर कंपनी को करीब 5 मिलियन डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये) का नुकसान कराया है. प्लेटफॉर्म के कोर डेवलपर्स और वैलिडेटर्स ने ऑपरेशन को 02:57 AM UTC (भारतीय समयानुसार सुबह 8:27 बजे) रोका गया था. Osmosis subreddit में एक कम्युनिटी मेंबर ने सेंध का कारण बने इस बग के बारे में कंपनी को पहले ही सचेत कर दिया था.

Coindesk के अनुसार, इस बग के बारे में कंपनी को तब पता चला, जब एक यूजर ने तुरंत निकालने से पहले फंड को एक लिक्विडिटी पूल में डिपोजिट किया. यूजर द्वारा निकाले गई वैल्यू, डाले गए पैसों से 50% ज्यादा थी. यह एक सिस्टम एरर बताया जा रहा है. रिपोर्ट ने Osmosis कम्युनिटी एनालिस्ट RoboMcGobo का हवाला देते हुए बताया कि टीम ने इस सेंध का पता चलने के बाद ब्लॉकचेन को रोकने में 12 मिनट का समय लिया.

यूजर ने Discord पोस्ट में लिखा "मैं बग के कारण के बारे में अनुमान नहीं लगा सकता, चेन रीस्टार्ट पर एक ईटीए, या पूल जो प्रभावित हुए थे, क्योंकि हम अभी तक [इसके बारे में] नहीं जानते हैं." Osmosis ने भी बग की पुष्टि करते हुए संभावना जताई कि इस बग के कारण लिक्विडिटी पूल में से करीब 5 मिलियन डॉलर ड्रेन हो सकते हैं.
 

Osmosis ने ट्विटर पर लिखा, (अनुवादित) "लिक्विडिटी पूल 'पूरी तरह से ड्रेन' नहीं हुआ. डेवलपर बग को ठीक कर रहे हैं, नुकसान के साइज (~$5M की सीमा में) को कम कर रहे हैं, और रिकवरी पर काम कर रहे हैं. अधिक जानकारी आने वाली है."

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: Bihar NDA में 'बगावत'? Upendra Kushwaha ने उठाए सवाल | NDTV India