लोकप्रिय कॉइन मीम कॉइन्स में शामिल Shiba Inu में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है. पूर्व अमेरिकी राजनेता और क्रिप्टो फर्म PAC Protocol के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर David Gokhshtein ने Shiba Inu के 0.01 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद जताई है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मुझे SHIB से एक मदद चाहिए कि यह 0.01 डॉलर पर पहुंच जाए." Gokhshtein ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि SHIB एक बड़े मूवमेंट के लिए तैयार दिख रहा है. इस मीम कॉइन में पिछले कुछ दिनों में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी आई है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से इस दूसरे सबसे मीम कॉइन को लेकर Gokhshtein काफी उत्साहित हैं. इसके समर्थन में वे ट्वीट करते रहते हैं. हालांकि, अप्रैल में किए गए ट्वीट में उनका कहना था कि यह 0.001 डॉलर पर पहुंच सकता है लेकिन 1 डॉलर पर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बहुत से लोग इस मीम कॉइन के जरिए Bitcoin और Ethreum की ओर बढ़ेंगे.
Shiba Inu की टीम ने इससे जुड़ी गेम Shiba Eternity को पेश किया है. इसके साथ ही इस टोकन को लेकर Ethereum व्हेल्स की दिलचस्पी बढ़ गई है. WhaleStats के डेटा से पता चलता है कि इसके बड़े होल्डर्स के लिए SHIB सबसे अधिक इस्तेमाल वाले स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल है. Shiba Inu के बारे में कोई नई जानकारी आने पर Ethereum व्हेल्स की ओर से इसकी खरीदारी में तेजी आती है. इस मीम कॉइन को बहुत से रिटेलर्स पेमेंट के विकल्प के तौर पर भी स्वीकार कर रहे हैं. इस मीम कॉइन के लेयर 2 सॉल्यूशन Shibarium से भी इसकी ट्रेडिंग बढ़ी है.
इस मीम कॉइन के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री की गई है. इनमें से कुछ प्लॉट्स का इस्तेमाल रोड, ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा. इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच रखा गया था. शुरुआत में 36,431 प्लॉट्स अनलॉक किए गए थे. प्राइस के लिहाज से इन प्लॉट्स को चार कैटगेरी - Silver Fur, Gold Tail, Platinum Paw और Diamond Teeth में बांटा गया था. इसकी टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का भी फैसला किया था.
मीम कॉइन Shiba Inu के प्राइस में बड़े मूवमेंट की उम्मीद कर रहे इनवेस्टर्स
पूर्व अमेरिकी राजनेता और क्रिप्टो फर्म PAC Protocol के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर David Gokhshtein ने Shiba Inu के 0.01 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद जताई है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस मीम कॉइन में पिछले कुछ दिनों में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी आई है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Shiba Inu की टीम ने इससे जुड़ी गेम Shiba Eternity को पेश किया है
इस टोकन को लेकर Ethereum व्हेल्स की दिलचस्पी बढ़ गई है
इस मीम कॉइन के लेयर 2 सॉल्यूशन Shibarium से भी ट्रेडिंग बढ़ी है
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char