वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यूएस में एक कार्यक्रम के दौरान एक बार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार की चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के होते विस्तार के बीच एक बड़ा खतरा ये है कि क्रिप्टोकरेंसी का मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग में किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) स्प्रिंग मीट के एक सेमिनार में वित्त मंत्री ने कहा कि 'मुझे लगता है कि यहां मौजूद सभी देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा मनी लॉन्ड्रिंग और करेंसी का इस्तेमाल आतंकवाद की फंडिंग में होना है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि तकनीक के जरिए नियम-कानून लागू करना ही इसका जवाब होगा. इस कानून को इतना दक्ष होना होगा कि यह तकनीक से ऊपर रहे, और यह संभव नहीं है. अगर कोई भी देश सोचता है कि वो इसे हैंडल कर सकता है. इसपर सबको साथ आना होगा.'
हैकर्स ने Beanstalk स्टेबलकॉइन के नेटवर्क में सेंध लगाकर चुराए 18.2 करोड़ डॉलर
बता दें कि वित्तमंत्री सीतारमण सोमवार को यूएस के आधिकारिक दौरे पर गई हैं, वहां उन्हें वर्ल्ड बैंक, G20 वित्तमंत्रियों की मीटिंग और सेंट्रल बैंक गवर्नर मीटिंग में हिस्सा लेना है. अपने पहले दिन के दौरे पर उन्होंने IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्तलीना जॉर्जिवा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में 'Money at a Crossroad' विषय पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया.
आईएमएफ की चीफ ने कहा कि 'हम ऐसे मोड़ पर हैं, जहां सवाल हैं कि कितनी तेजी से, कितनी दूर और कितने विस्तार से इसका ग्रोथ होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक सीधा रास्ता है, जिसे देखकर ये साफ है कि डिजिटल मनी एक बड़ी भूमिका निभाएंगी.'
Koo AppFinance Minister Nirmala Sitharaman meets IMF Managing Director Ms Kristalina Georgieva in Washington D.C. India is entering into new economic activities which will help resolve some of the global supply chain issues Read more: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1817932- PIB India (@PIB_India) 19 Apr 2022
कार्यक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण ने इन बिंदुओं पर चर्चा की कि डिजिटल वर्ल्ड में भारत की परफॉर्मेंस क्या है, और पिछले एक साल में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क तैयार करने के लिए क्या कोशिशें रही हैं, वहीं, कोविड महामारी के दौरान भारत ने डिजिटल सेक्टर को कितनी तेजी से विस्तार दिया है.
Video : क्या हैं क्रिप्टो टूल्स, ये कैसे करते हैं ट्रेडिंग में मदद?