नई ऊंचाई पर बिटकॉइन, $65,000 के आंकड़े को किया पार

कॉइनमार्केट कैप के अनुसार, क्रिप्‍टोकरंसी $ 65,778 तक पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को ट्रेडिंग के पहले दिन ETF ने करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बिटकॉइन (Bitcoin)ने $65,000 के आंकड़े को पार कर लिया
लंदन:

क्रिप्‍टोकरंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने शुक्रवार को उस समय नई ऊंचाई  को छुआ जब इसने $65,000 के आंकड़े को पार कर लिया. इस रिकॉर्ड के साथ ही बिटकॉइन ने वाल स्‍ट्रीट पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरंसी के रूप में खुद को स्‍थापित करने की दिशा में कदम उठाया है. एक तरह के वित्‍तीय साधन-बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ने मंगलवार को न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में आगाज किया है. कॉइनमार्केट कैप के अनुसार, क्रिप्‍टोकरंसी $ 65,778 तक पहुंच गई है. वहीं मंगलवार को ट्रेडिंग के पहले दिन ETF ने करीब 5 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की. मुख्‍य धारा के निवेशकों े लिए ETF अधिक आसानी से उपलब्‍ध होना चाहिए. इस तरह से यह क्रिप्‍टोकरंसी ट्रेडिंग को बढ़ावा दे सकता है. 

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Topics mentioned in this article