बड़ी ट्रांजैक्शंस के साथ कम फीस में ट्रांसफर हो रहे Dogecoin

एक अज्ञात वॉलेट से 291,143,830 DOGE को Binance को भेजा गया है. इनकी कीमत 24,846,214 डॉलर की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेडिंग ऐप Robinhood के पास इसके यूजर्स की ओर से 39,788,383,719 DOGE हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस सप्ताह की शुरुआत में लगभग 4 अरब Dogecoin ट्रांसफर किए गए थे
एक अज्ञात वॉलेट से 291,143,830 DOGE को Binance को भेजा गया है
पिछले एक दिन में लगभग 78 करोड़ DOGE ट्रांसफर हुए हैं

लोकप्रिय मीम कॉइन DOGE की बड़ी मात्रा को कई ट्रांजैक्शंस में ट्रांसफर किया गया है. बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance को भी Dogecoin ट्रांसफर किए गए हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में लगभग 4 अरब Dogecoin ट्रांसफर किए गए थे. पिछले एक दिन में लगभग 78 करोड़  DOGE ट्रांसफर हुए हैं.

एक अज्ञात वॉलेट से 291,143,830 DOGE को Binance को भेजा गया है. इनकी कीमत 24,846,214 डॉलर की है. ट्रेडिंग ऐप Robinhood के पास इसके यूजर्स की ओर से 39,788,383,719 DOGE हैं. इनकी कीमत 3,377,516,529 डॉलर है. यह इस मीम कॉइन की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई का लगभग 30 प्रतिशत है. Dogecoin का सपोर्ट करने वालों की कमी नहीं है. इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्‍ला के मालिक और अरबप‍ति एलन मस्‍क ने कई मंचों पर इसका सपोर्ट किया है. एक और अरबपति Mark Cuban ने भी इसके लिए अपना सपोर्ट दिखाया है. उन्‍होंने कार्डानो ADA टोकन से Dogecoin की तुलना की है. एक यूटयूब चैनल के साथ इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा कि में Dogecoin में कार्डानो की तुलना में अधिक क्षमता है. 

उनका कहना था कि कार्डानो की तुलना में DOGE के पास अधिक एप्लिकेशन उपलब्ध हैं. उन्‍होंने कहा कि कार्डानो के लिए तब तक अवसर है, जब तक DOGE ऐप्‍लिकेशंस के लिए एक प्‍लेटफॉर्म नहीं बन जाता है. Dogecoin एक प्रकार से बिटकॉइन कोड की एक कॉपी है. वहीं, कार्डानो को एक्सपर्ट्स की एक टीम ने शुरू किया था. 

हालांकि, Cuban के बयान का कार्डानो की कम्‍युनिटी ने विरोध किया था. इसके जवाब में इस क्रिप्‍टोकरेंसी नेटवर्क के लिए जिम्‍मेदार कंपनी चार्ल्स हॉकिंसन ने एक GIF इस्‍तेमाल किया. इसमें दो लोगों को एक नकली समझौते में दिखाया गया था. यह पहली बार नहीं है जब  ने Cuban कार्डानो की उपयोगिता पर सवाल उठाया है. पिछले साल उन्होंने ट्वीट किया था कि वह पॉपुलर प्रूफ-ऑफ-स्टेक ब्लॉकचेन के संभावित उपयोग के मामलों से अनजान थे. वह क्रिप्टोकरेंसी सेक्‍टर में इनोवेशंस की कमी से भी चिंतित हैं. उन्‍होंने कहा कि वास्तविक इनोवेशंस देखने के बजाए कॉपी-पेस्‍ट अधिक हैं. उन्होंने ऐसे उन निवेशकों को भी निशाने पर लिया था जो मेटावर्स में वुर्चअल लैंड खरीदते हैं. उन्‍होंने ऐसे लोगों को बेवकूफ बताया था. पिछले कुछ महीनों में हाल में मेटावर्स में वर्चुअल लैंड की सेल में कमी आई है.

Featured Video Of The Day
Hyderabad में Miss World 2025 से पहले Miss India के खुलासे | Nandini Gupta | NDTV India