गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर घुसने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर वहां घुस रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला उसका नाम जहीर बताया जा रहा है.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर घुसने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर वहां घुस रहा था. मौके पर मौजूद एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. टीला मोड़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.

दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, दुकान के बेसमेंट में गिरने से मालिक के बेटे सहित दो की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसका नाम जहीर बताया जा रहा है. आरोपी फिलहाल टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रह रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का आदि था और चोरी के इरादे से घुसा था. पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं.

VIDEO: कोरोना में 2 साल बर्बाद, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दो और मौके मिलें : छात्रों की मांग


Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde
Topics mentioned in this article