अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने संवाददाताओं को बताया कि उनका भतीजा रमजान की 'सहरी' (सुबह का खाना) के लिए घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.  पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पुराने शहर में शाह जमाल के पास तेलीपाड़ा इलाके में उस समय हुई जब हारिस (20) नामक युवक अपने घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो वे उनकी ओर भी गोलियां चलते हुए भाग निकले.

हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने संवाददाताओं को बताया कि उनका भतीजा रमजान की 'सहरी' (सुबह का खाना) के लिए घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया. हालांकि, हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिवार के सदस्यों को संदेह है कि यह वारदात पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे