Rohtak Jagdeep Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस की चर्चा इस पर पूरे देश में है. प्रेम प्रसंग में पड़ी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस बर्बरता के साथ पति की हत्या की, उसे जानकर लोग हैरान है. अब प्रेम प्रसंग में बर्बर हत्या की मेरठ जैसी ही एक वारदात हरियाणा के रोहतक जिले से सामने आई है. मेरठ में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. रोहतक में पत्नी के आशिक को दोस्तों के साथ मिलकर पति ने खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतारा.
मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीप की हत्या
दरअसल यह मामला रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीप की हत्या का है. जगदीप की 24 दिसंबर को हत्या हत्या हुई थी. अब तीन महीने बाद 24 मार्च को पुलिस को जगदीप का शव मिला. जगदीप के हत्यारों ने उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया था.
रोहतक से 61 किमी दूर चरखी दादरी में दफनाया था
प्रेम प्रसंग के चलते योगा टीचर का अपहरण कर रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में 7 फीट गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया, यही नहीं अपहरण के 10 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और 3 महीने तक पुलिस योगा टीचर की तलाश करती रही, ठीक 3 महीने बाद 24 मार्च को पुलिस ने योगा टीचर के शव को गड्ढे से बाहर निकाला और दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया.
झज्जर के मांडोठी गांव का रहने वाला था जगदीप
झज्जर जिले के मांडोठी गांव के जगदीप का 24 दिसंबर को अपहरण हुआ था और 24 मार्च को पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस आरोपीयो से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले का और खुलासा हो सके. आरोपियों ने मृतक जगदीश के साथ मारपीट की और हाथ पैर बांधकर जिंदा ही गड्ढे में दफना दिया.
हाथ पैर बांधे, मुंह पर टेप लगाया फिर गड्ढे में जिंदा दफनाया
जगदीप रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में योगा टीचर था. 24 दिसंबर को जगदीप सुबह ड्यूटी पर गया और शाम को घर पहुंचते ही लापता हो गया. जगदीप का प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर लिया और आरोपियों ने जगदीप के हाथ पैर बांध दिए और शोर ना करें मुंह पर भी टेप लगा दी व रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में सुनसान पड़े खेतों में 7 फीट गड्ढा खोदकर जमीन में जिंदा ही दफना दिया.
तीन महीने बाद कॉल डिटेल से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
अपहरण के 10 दिन बाद यानी 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई पुलिस ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की और 3 महीने तक पुलिस जगदीप की तलाश करती रही, आखिर में जगदीप की कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई और हरदीप और धर्मपाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
किराये के जिस मकान में रहता था जगदीप, उसी की एक महिला से था प्रेम प्रसंग
अदालत में पेश कर रिमांड के बाद पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरसल जगदीप जिस घर में किराए पर रहता था उसी घर में एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक महिला के पति को लगी और जगदीप के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर पैंतावास गांव ले गए जहां पर पहले से तैयार 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा ही दफन कर दिया.
7 फीट गहरे गड्ढे से जगदीप की लाश को निकालते पुलिस जवान.
बोरवेल के लिए बोल कर खुदवाया था गड्ढा
इससे पहले जगदीप के हाथ पैर बांध दिए थे और पहले से तैयार गड्ढे में डाल दिया. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने गड्ढा खोदा उन्हें यह कहकर गड्ढा खुदवाया गया कि यहां पर बोरवेल किया जाना है लेकिन पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाली है.
पुलिस ने बताया- हरदीप और धर्मपाल नामक दो आरोपी गिरफ्तार
CIA-1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हरदीप और धर्मपाल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनके और साथी भी इस हत्याकांड में शामिल है. 24 दिसंबर को मृतक जगदीप के साथ मारपीट की गई और उसके हाथ पैर बांधकर गाड़ी में डाल दिया यही नहीं शोर न मचाए इसके लिए मुंह पर टेप लगा दी और चरखी दादरी के पैंतावश गांव में ले गए जहां पहले से सुनसान जगह खेतों में तैयार 7 फ़ीट गड्ढे में जिंदा ही दफना दिया.
यह भी पढे़ं - Meerut Case Details: मजदूर नीला ड्रम उठाने आए लेकिन... जानिए कैसे फेल हुआ मुस्कान का 'प्लान-2'