बेंगलुरु: रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने कहा, "सफाई कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रखे एक ड्रम के अंदर सड़ी हुई लाश मिली. रेलवे स्टेशन पर फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम जांच में जुटी है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारियों को बुधवार को प्लेटफार्म नंबर 1 पर रखे एक ड्रम के अंदर महिला की सड़ी-गली लाश मिली. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. रेलवे स्टेशन पहुंची फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम जांच में जुट गई है. 

फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक, महिला की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने कहा, "सफाई कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रखे एक ड्रम के अंदर सड़ी हुई लाश मिली. रेलवे स्टेशन पर फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम जांच में जुटी है." रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:-

गाजियाबाद में 2 मौतें: ओयो रूम में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, दूसरी महिला की फ्लैट में मिली लाश

तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार सह-कलाकार शीज़ान खान की पुलिस हिरासत एक दिन बढ़ी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article