पश्चिम बंगाल: नए साल की पूर्व संध्या पर 10वीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

एसपी बिस्वजीत महतो ने कहा, "हमने दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के कारणों का पता लगा सकते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जलपाईगुड़ी:

पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के बाला पारा में नए साल की पूर्व संध्या पर एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से "बलात्कार और हत्या" किए जाने के बाद रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और आरोपी युवकों के घरों में तोड़फोड़ की.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है, जिसके साथ शनिवार की रात उसके घर पर कथित तौर पर बलात्कार किया गया था, जब उसके माता-पिता पास नहीं थे. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत महतो ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

जलपाईगुड़ी के एसपी बिस्वजीत महतो ने कहा, "हमें परिवार से एक विशेष शिकायत मिली है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला शुरू कर दिया है. पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है."

उन्होंने कहा, "हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. हमने मजिस्ट्रेट से आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का अनुरोध किया. किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है."

पीड़िता के पिता ने दावा किया कि अपराधियों में से एक ने उन्हें फोन कर अपनी बेटी की मौत की जानकारी दी. घर पहुंचने पर पिता ने देखा कि बच्ची का शव फर्श पर पड़ा था और चोट के निशान थे.

पिता ने कहा, "ये लड़के अक्सर मेरी बेटी को परेशान करते थे और उसे ताने मारते थे. वे लंबे समय से मेरी बेटी के पीछे पड़े थे. मैंने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और मैं उन्हें सजा दिलाना चाहता हूं."

Advertisement

स्थानीय लोगों ने कथित अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एसपी बिस्वजीत महतो ने कहा, "हमने दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम मौत के कारणों का पता लगा सकते हैं."

Featured Video Of The Day
Top International News: Donald Trump Saudi Visit | Russia Ukraine War | Syria | America | Gaza
Topics mentioned in this article