VIDEO : दिल्ली में बाइक सवार से मामूली विवाद के बाद शख्स ने कई लोगों को कार से कुचला

पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली विवाद पर एक कार चालक ने कई लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. इस घटना में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है. दरअसल गली काफी छोटी थी, ऐसे में कार को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी. इसी पर कार चालक नितिन मान ने बाइक वाले से लड़ाई शुरू कर दी. जब मोहल्ले के लोग बाइक चालक की मदद के लिए आए तो कार चालक उनसे भी लड़ाई करने लगा. कुछ देर तक इनके बीच बहस होती रही. बाद में गुस्से में आकर कार चालक ने गली में खड़े लोगों को कुचल दिया.

कार चालक को पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन मौके से वह कार लेकर भाग गया. घटना 26 अक्टूबर की है. आरोपी चालक नितिन मान को गिरफ्तार कर लिया गया है, आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पार्किंग विवाद में गई थी युवक की जान

इसी तरह से दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ढाबे की पार्किंग पर हुए विवाद ने एक युवक जान ले ली थी. मृतक  वरुण की कार ऐसे खड़ी थी कि दूसरी कार का दरवाजा नहीं खुला पा रहा था, जिसको लेकर विवाद हो गया और वरुण को इतना पीटा गया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. आरोपी घटना से फरार हो गए थे. मृतक दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा का बेटा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  कैमरे में कैद : मां ने नहीं दिया पेंशन का पैसा तो बेटे ने फोड़ दिया सिर

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article