वडोदरा में रक्षित ने कार चलाने के लिए दोस्त से बदली थी सीट, लोगों को कुचलने से पहले के वीडियो में क्या कुछ दिखा

तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने के बाद खुशकिस्मती से जिंदा बचे युवक विकास ने कहा कि रक्षित चौरासिया एक दम एनजॉयमेंट के मूड में था, हमें नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया. एक सामान्य स्थिति वाला इंसान ऐसा तो बिल्कुल नहीं करेगा. उसने ये सब अपने एनजॉयमेंट के लिए किया. वो जो अनेदर राउंड चिल्ला रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रक्षित चौरसिया
अहमदाबाद:

गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. कार के नीचे कुचलने जाने से जिस महिला की मौत हुई, उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में आरोपी को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब ये मालूम हुआ है कि आरोपी रक्षित चौरसिया ने जोर देकर कार चलाई.

रक्षित चौरसिया ने जोर देकर कहा कि वह कार चलाएगा और उसने अपने दोस्त प्रांशु को ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठने के लिए राजी कर लिया. इस बात की तस्दीक उस वीडियो से हो रही है, जो कि एक्सीडेंट से पहले का है. प्रयागराज का रहने वाला 23 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया वडोदरा के एमएस विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उसकी वोक्सवैगन वर्टस सेडान कार तीन वाहनों से टकरा गई थी. हेमाली पटेल (35) की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : जब बीतती है न तब पता चलता है... रफ्तारबाजों का क्यों इलाज जरूरी है, 'अनदर वन राउंड' वाले की खौफनाक टक्कर में बचे युवक की आपबीती पढ़िए

सामने आई फुटेज में क्या दिखा

सीसीटीवी कैमरे की जो फुटेज सामने आई है, उसमें रक्षित और उसका दोस्त सुरेश स्कूटर पर नजर आ रहे हैं. रक्षित स्कूटर चलाते हुए दिखाई दे रहा है जबकि सुरेश पीछे बैठा है. दोनों गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सुरेश के घर पहुंचते हैं और रक्षित स्कूटर पार्क कर देता है. इसके बाद दोनों सुरेश के घर में एंट्री करने के लिए सीढ़ियां चढ़ते हैं. रक्षित के हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसमें क्या है.

Advertisement
जिनकी मौत हुई वो मेरी बहन जैसी है, उनको इंसाफ मिलना चाहिए. इन्हें पता लगना चाहिए कि जो उन्होंने किया उससे दूसरे की जिंदगी बर्बाद हो सकती है.

कार की टक्कर से घायल हुए विकास

करीब 15 मिनट बाद प्रांशु चौहान सेडान में सुरेश के घर पहुंचता है. वह कार बाहर पार्क करता है और सीढ़ियों से नीचे उतरता है. रात 11.25 बजे रक्षित और प्रांशु नीचे उतरते और कार में बैठते दिखाई देते हैं. जैसे ही प्रांशु ड्राइविंग सीट पर बैठता है, रक्षित उसकी तरफ चलता है. प्रांशु अगली सीट पर जाने से पहले उससे बात करते हुए दिखाई देता है. ऐसा लगता है कि रक्षित ने जोर देकर कहा कि वह गाड़ी चलाएगा. इसके बाद कार चल पड़ी. कुछ ही देर बाद, कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.

Advertisement

लोगों को कार से रौंदने के बाद क्या हुआ

वीडियो में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह अंदर तक जा धंसा है और उसके एयरबैग खुले हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में, प्रांशु कहता है "हट " जबकि रक्षित उसे पकड़ने की कोशिश करता है. प्रांशु कार से बाहर निकलता है और कहता है, "पागल है". इसके बाद रक्षित चिल्लाना शुरू कर देता है अनेदर राउंड और फिर किसी लड़की का नाम लेता है. जब भीड़ उसे पीटने के लिए दौैड़ती है तो भीड़ को देख वो जोर-जोर से ओम नमः शिवाय" चिल्लाता है. इस दौरान प्रांशु चौहान भाग जाता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : नशे में नहीं था... वडोदरा हादसे को लेकर आरोपी ने और क्या कुछ कबूला, पढ़ें

इस मामले में पुलिस ने क्या कुछ बताया

पुलिस ने पुष्टि की है कि रक्षित और प्रांशु ने सीट बदल ली थी. यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षित ने सीट बदलने पर जोर दिया था, पुलिस आयुक्त नरसिंह कोमार ने कहा कि यह जांच का विषय है. रक्षित ने दावा किया है कि वह न तो नशे में था और न ही तेज गति से गाड़ी चला रहा था और उसने दुर्घटना के लिए एयरबैग को जिम्मेदार ठहराया. उसने कहा कि हम एक स्कूटर को ओवरटेक कर रहे थे, हमने दाईं ओर मोड़ लिया. जहां एक गड्ढा था और कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई और एयरबैग खुल गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर कारसेवा वाली धमकी का क्या असर हो सकता है?