उत्तर प्रदेश : 'DJ' पर डांस करने को लेकर हुए झगड़े के बाद युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी समारोह के दौरान ‘डीजे’ की धुन पर नृत्य करने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी समारोह के दौरान ‘डीजे' की धुन पर नृत्य करने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी. यह जानकारी पुलिस ने दी. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि हल्दौर थानाक्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार रात एक विवाह समारोह के दौरान कुछ युवक ‘डीजे' की धुन पर नृत्य कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान नाचने को लेकर नीतू और देवेन्द्र (32) के बीच झगड़ा हो गया, हालांकि उस वक्त तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करके मामला टाल दिया.

उन्होंने बताया कि आरोप है कि देवेन्द्र जब देर रात घर लौट रहा था तभी नीतू ने उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में ही देवेंद्र की मौत हो गयी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने नीतू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
'Lady Zaheer Khan' के फैन हुए Master Blaster Sachin Tendulkar, Social Media पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article