उत्तर प्रदेश : हत्या के 18 साल बाद 3 लोगों को मिली उम्रकैद की सजा, आजमगढ़ का मामला

अपर जिला न्यायाधीश रामानंद ने 6 मार्च 2004 को पुरानी रंजिश के चलते बृजपति की हत्या के मामले में शनिवार को बलिराम तिवारी, अजय तिवारी व विमल तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आजमगढ़ की एक स्थानीय अदालत ने तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

आजमगढ़ की एक स्थानीय अदालत ने यहां 18 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

अपर जिला न्यायाधीश रामानंद ने 6 मार्च 2004 को पुरानी रंजिश के चलते बृजपति की हत्या के मामले में शनिवार को बलिराम तिवारी, अजय तिवारी व विमल तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई.

अदालत ने प्रत्येक दोषियों पर 40,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

यह भी पढ़ें-

टिकटॉक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेघा ठाकुर का 21 साल की उम्र में निधन
मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया "फर्ज", अगले 15 से 30 दिनों में मांगा संगठन व आंदोलन का खाका
किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के लिए सज रहा "सेंट एडवर्ड क्राउन", 2.23 किलोग्राम है इसका वजन


 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India