उत्तर प्रदेश : 17 साल की पोती ने जींस पहना तो दादा ने पीट-पीटकर हत्या करा दी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुई जघन्य वारदात, मौत के बाद लड़की का शव पुल से फेंका जो कि ब्रिज के एक एंगिल में फंस गया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जीन्स पहनने पर एक 17 साल की बच्ची को पीटकर मार डाला गया. आरोप है कि बच्ची के दादा ने उससे जीन्स बदलने को कहा लेकिन बच्ची नहीं मानी. नाराज़ दादा ने उसे मारने का हुक्म दिया और उनके बेटों ने उसे मारकर नदी में फेंक दिया. लेकिन उसकी लाश नदी में ना गिरकर लोहे के पुल के एक एंगिल में फंसकर लटक गई. सुबह राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को खबर दी. 

जिस मां की आंखों के सामने उसकी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला गया उसकी हालत खराब है. शाम को करीब साढ़े सात बजे बच्ची ने नहाकर जीन्स पहना तो उसे देख दादा बिगड़ गए. उन्होंने उसे फ़ौरन कपड़े बदलने का हुक्म दिया. बच्ची ने कहा कि उसे जीन्स पहनना अच्छा लगता है. दादा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और बेटों से कहा कि इसे मार डालो. 

लड़की की मां शकुंतला ने कहा कि ''उन्होंने लाठी-डंडा, जैसे चाहा वैसे मारा. बहिनी हमारी मर गई. टेंपो बुलाकर फोन से, बहिनी को हमारी लादा, तो हमने कहा कि हमारी बेटी मर गई. कहने लगे कि थोड़ी चोट लगी है, दवा कराने ले जा रहे हैं. दवा कराने के बहाने हमारी बेटी को पटनवा पुल से फेंक दिया.'' 

Advertisement

शकुंतला जब अपनी बच्ची के साथ जाने के लिए ऑटो में बैठने लगी तो उन्होंने उसे धकेलकर बाहर गिरा दिया. उसकी रिश्ते की बहन शशिकला ने कहा कि ''जब ऑटो में मेरी बुआ बैठने गईं तो धक्का देकर सबने नीचे गिरा दिया. उसके बाद उसको लेकर चले गए. रात को पूछा कि कहां है मेरी बेटी? तो कहने लगे कि बॉटल चढ़ रही है. सही है, वह अच्छी है. सुबह ले चलेंगे तुमको मिलवाने. बाकी फिर उसके बाद रातोंरात सारा समान लेकर सारे लोग गायब हो गए.''  

Advertisement

पित्र सत्ता महिलाओं के जिस्म, उनके दिल और उनके दिमाग, तीनों पर अपना अधिकार चाहती है. यह पित्र सत्ता का शायद सबसे क्रूर चेहरा है कि पुरुषों के एक झुंड ने एक 17 साल की छोटी सी, नाज़ुक सी बच्ची को पीटकर सिर्फ इसलिए मार डाला कि वह अपनी पसंद का लिबास पहनना चाहती थी, जो कि उन पुरुषों को नापसंद था. 

Advertisement

शशिकला ने कहा कि ''अब तो गांव में भी चलन हो गया, सभी पहनते हैं, हर जगह. यह तो पढ़ने वाली थी, बाहर आने-जाने वाली. और वह तो यहां रहती भी नहीं थी, हम लोग के घर ही रहती थी. हम लोगों के साथ की दीदी भी पढ़ रही हैं, लिख रही हैं, हम भी करेंगे. आप लोगों की तरह ही बनेंगे. बस इन लोगों का कहना था कि हमें यहां नहीं रहना है, इस समाज में. इस समाज से बाहर निकलना है.''  

Advertisement

बच्ची के पिता लुधियाना में काम करते हैं. बच्ची की मौत की खबर सुनकर आ गए हैं. पुलिस ने एफआईआर में बच्ची के घर के 10 लोगों को नामजद किया है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है. 

देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि ''पटनवा पुल पर जहां नीचे नदी बहती है, उससे नीचे फेंका, लेकिन लड़की पुल के एंगिल में फंस गई. आज सवेरे उसकी डेड बॉडी थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के पटवा पुल से प्राप्त हुई. इसके संबंध में थाना रामपुर कारखाना में  अभियोग पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है.''  

अफ़सोस की बात यह है कि इस गांव में आम सोच यही है कि लड़की जात को दादा की बात मानकर जीन्स बदल लेनी चाहिए थी. आज दादा का कहना नहीं सुन रही थी तो कल पति का कहना भी नहीं सुनती.  

Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan 2 Watches क्यों पहनते हैं? वजह कर देगी हैरान!
Topics mentioned in this article