प्रेमी को रेप के आरोप में फंसाने से इनकार करने पर माता-पिता ने की अविवाहित गर्भवती बेटी की हत्या : पुलिस

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने पत्रकारों को बताया कि बिजेंद्र और कुसुम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस पूछताछ में माता-पिता ने बेटी की हत्या करना कबूल किया है. (प्रतीकात्‍मक)
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक दंपती के अपनी अविवाहित गर्भवती बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव को नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले में आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के गोयला गांव में शनिवार को बिजेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम ने अपनी अविवाहित गर्भवती बेटी (19) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को नदी में फेंक दिया. 

अधिकारी के मुताबिक, हत्या इसलिए की गई क्योंकि युवती ने अपने प्रेमी राहुल के खिलाफ अदालत में बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने पत्रकारों को बताया कि बिजेंद्र और कुसुम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सुमन के अनुसार, युवती के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माता-पिता से पूछताछ की. 

एसपी के मुताबिक, पूछताछ में माता-पिता ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को पास की नदी में फेंक दिया गया. 

सुमन ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

पुलिस के अनुसार, युवती एक साल पहले गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी राहुल के साथ भाग गई थी. उसने बताया कि पुलिस ने राहुल के कब्जे से युवती को बरामद करने के बाद उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया था. राहुल इस समय जेल में बंद है. अपहरण के मामले में गवाही के लिए अदालत में 26 अगस्त की तारीख तय थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, माता-पिता ने युवती से अपहरण के मामले के समर्थन में अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा था, लेकिन उसने राहुल के खिलाफ बयान दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज माता-पिता ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें :

* साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार
* "अमावस्या पर चौकन्ना रहें, हिंदू पंचांग से क्राइम हॉट स्पॉट करें पहचाने": UP DGP ने पुलिसवालों को दिया निर्देश
* दिल्ली के अफसर ने नाबालिग के साथ 3 महीने तक किया रेप, अबॉर्शन भी करवाया; किया गया गिरफ्तार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi की Rouse Avenue Court ने Sonia Gandhi को भेजा नोटिस | Voter List | Congress | Breaking News