UP: बाराबंकी में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपये से अधिक की स्मैक बरामद

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपियों के कब्जे से 1.355 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई.
बाराबंकी:

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघट क्षेत्र में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के कोटवा से रविवार को जय प्रकाश पाठक उर्फ ​​किन्नी और उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ ​​गोलू को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 1.355 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

'कहां हैं अतीक अहमद के नाबालिग बेटे' आज कोर्ट में बताएगी पुलिस!

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलवामा शहीदों की पत्नियों के प्रदर्शन पर राजस्थान में 'रण', BJP के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
G RAM G Bill के खिलाफ विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी, रात भर सदन के बाहर धरना | TMC | Congress
Topics mentioned in this article