यूपी : बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अरमान, वसीम, असलम, कौसर और शकरूद्दीन हैं .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
संभल (उप्र):

पुलिस ने यहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया, 'जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कैला देवी थाने और हजरत नगर गढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. .'

कैला देवी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कुछ लोग कुछ दिन पहले स्थानीय मस्जिद के अंदर घुसे और वहां से घोषणा की कि इलाके में एक बच्चा चोर सक्रिय है. यह सुन करलोग डर गए.

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम अरमान, वसीम, असलम, कौसर और शकरूद्दीन हैं .

दूसरी प्राथमिकी के अनुसार, गढ़ी क्षेत्र के सतेंद्र और अनस ने लोगों को बताया कि एक बच्चा चोर बच्चों को चुराने के लिए निकला है . प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और अनस की तलाश की जा रही है .

एसपी ने बताया 'गिरफ्तारी मंगलवार रात को की गई थी. किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कानून और व्यवस्था खराब न होने पाए. हमने सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों पर नजर रखने के लिए अपने आईटी सेल को भी सतर्क कर रखा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Damoh का फर्जी डॉक्‍टर Prayagraj से गिरफ्तार, 7 मरीजों की मौत का है आरोपी | BREAKING News
Topics mentioned in this article